कुछ हफ़्तों पहले रॉ पर इस डिमोन ने कहा था कि उन्होंने अपनी आंखें यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल पर जमाई हुई हैं। ब्रॉक लैसनर अब तक के सबसे विध्वंशक हैवीवेट चैंपियन में से एक हैं इसलिए इन दोनों के बीच मुकाबला WWE यूनिवर्स को रोमांचित कर सकने में पूरी तरह से सक्षम है। एक ऐसे रैसलर जिसने दो हफ़्तों के अंदर ही सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस दोनों को पिन डाउन किया है, के रूप में फिन बैलर का नाम WWE यूनिवर्स के बीच चमक उठा है। शारीरिक आकार के बावजूद अब फैंस को इस बात पर पूरा भरोसा हो चुका है कि यह आयरिशमैन किसी को भी हरा सकता है।
लेखक - मैथ्यू अबूवा, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor