द शील्ड का WWE में रन बहुत ही अच्छा रहा है। अपने पहले दौर में इन्होंने ना केवल कड़ा कम्पटीशन दिया बल्कि कई ज़बरदस्त स्टोरीलाइन्स भी बनाई। हालांकि इसका अंत तब हुआ जब सैथ रॉलिंस अथॉरिटी के साथ मिल गए।
इसके बाद जब शील्ड पिछली बार साथ आई तो उसी समय रोमन रेंस की तबीयत बिगड़ गई और हमें अब ये शायद ही जानने का मौका मिले कि उनकी कहानी किस तरफ जाती।
खैर, इस बार भी शील्ड की कहानी सही रास्ते पर है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं जो शील्ड लड़ सकते हैं:
#5 द शील्ड बनाम सैनिटी
1 / 6
NEXT
Published 10 Sep 2018, 15:00 IST