द शील्ड का WWE में रन बहुत ही अच्छा रहा है। अपने पहले दौर में इन्होंने ना केवल कड़ा कम्पटीशन दिया बल्कि कई ज़बरदस्त स्टोरीलाइन्स भी बनाई। हालांकि इसका अंत तब हुआ जब सैथ रॉलिंस अथॉरिटी के साथ मिल गए। इसके बाद जब शील्ड पिछली बार साथ आई तो उसी समय रोमन रेंस की तबीयत बिगड़ गई और हमें अब ये शायद ही जानने का मौका मिले कि उनकी कहानी किस तरफ जाती। खैर, इस बार भी शील्ड की कहानी सही रास्ते पर है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं जो शील्ड लड़ सकते हैं:
#5 द शील्ड बनाम सैनिटी
जब सैनिटी NXT में थे तो उनका काम देखने लायक था। इस ग्रुप ने हमें कुछ बेहद अच्छे मैच दिए हैं लेकिन ब्लू ब्रैंड में वो अब एकदम पीछे रह गए हैं, और बाकी पुराने या कुछ ज़्यादा पसंद किए जाने वाले ग्रुप्स आगे बढ़ रहे हैं। अगर इनका मुकाबला शील्ड से होता है तो ये अच्छा रहेगा क्योंकि सैनिटी में काफी क्षमता है और अगर इसमें निकी क्रॉस भी जुड़ जाएं तो अच्छा रहेगा क्योंकि वो कहानी को बेहतर बनाएंगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि उनसे लड़ने के लिए शील्ड अपने साथ किसे लाते हैं।
#4 द अनडिस्प्यूटेड एरा
द शील्ड अगर मेन रॉस्टर में सबसे पसंदीदा टैग टीम हैं और अपने काम से सबको प्रभावित कर रहे हैं तो वहीं NXT में द अनडिस्प्यूटेड एरा में सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले रैसलर्स हैं। वो भले ही एक बेबीफेस ना हों लेकिन एक हील के तौर पर उनका काम काफी पसंद किया जाता है। अगर वो मेन रॉस्टर में आकर द शील्ड को बाहर करना चाहें तो ये ना सिर्फ कहानी के लिहाज़ से बल्कि उनके परफॉरमेंस के हिसाब से भी एक अच्छी बात होगी। विंस मैकमैहन चूंकि बड़ी साइज़ वाले रैसलर्स को आगे करते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इन्हें कैसे मौका देते हैं।
#3 द वायट फैमिली
ये दोनों टीम्स एक दूसरे से पहले भी लड़ चुकी हैं। इस समय ब्रे वायट के पार्टनर मैट हार्डी और ल्यूक हार्पर के पार्टनर एरिक रोवन चोट की वजह से बाहर हैं, ऐसे में अगर ये दोनों रैसलर्स साथ आते हैं तो यह अच्छा रहेगा। इससे ये भी पता चल जाएगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इस ग्रुप का हिस्सा बनेंगे या नहीं, क्योंकि वो अभी एक हील किरदार कर रहे हैं।
#2 द एलीट
कैनी ओमेगा और द यंग बक्स इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते हैं और उनके ग्रुप द एलीट को सभी पसंद करते हैं। इस समय WWE हर उस रैसलर को अपने साथ लाना चाहता है जिसमें हुनर है और इन रैसलर्स ने भी WWE में आने के सवाल को मना नहीं किया है। ये जब भी WWE का हिस्सा बनते हैं इन्हें शील्ड के साथ एक फिउड में डालना चाहिए क्योंकि ये सभी छह रैसलर्स टेक्निकल रूप से अच्छे हैं और एक अच्छा ही मैच लड़ेंगे जिसको WWE फैंस के साथ साथ बाकी लोग भी पसंद करेंगे।
स्पेशल मेंशन: यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रेंस (चैंपियन) बनाम एम्ब्रोज़ बनाम रॉलिंस
इन तीन रैसलर्स के बीच बैटलग्राउंड 2016 में एक मैच हुआ था जो WWE चैंपियनशिप के लिए था और इन तीनों ने उस समय काफी अच्छा परफॉर्म किया था। क्या हो अगर ये अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ें और ये मैच रैसलमेनिया 35 में हो? अगर इनके बीच मैच इस शो को क्लोज़ करे तो ये अच्छा रहेगा क्योंकि ना केवल ये तीनों काफी बड़ा नाम हैं बल्कि इनका काम भी काफी अच्छा है।
#1 द क्लब
एक समय पर एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन एक टीम की तरह काम करते थे और उस समय ये फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे। इस समय तो ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन टीवी पर भी नहीं नज़र आते। अगर सर्वाइवर सीरीज में द क्लब का मुकाबला द शील्ड से होता है तो ये एक अच्छा फिउड होगी क्योंकि दोनों ब्रैंड्स के बीच इस शो में मैच होते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला