WWE विश्व की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रैसलिंग प्रमोशन है और आने वाले वर्षों में भी इसके सबसे बड़े प्रमोशन बने रहने की पूरी संभावना है। लगभग हर प्रोफेशनल रैसलर का सपना होता है कि वह एक दिन WWE पर मैच लड़े।
बढ़िया पैसे कमाना, दुनिया भर की सैर करना और बेहतरीन लोगों के साथ रहना इतना आसान नहीं है। WWE के टॉप सुपरस्टार्स काफी बड़ा नाम बन जाते हैं। आप जॉन सीना, द अंडरटेकर, हल्क होगन और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स के बारे में सोचिए तो इनके बारे में जानने के लिए किसी का रैसलिंग फैन होना जरूरी नहीं है।
इन सभी सुपरस्टार्स ने अपनी वैश्विक छवि बनाई है और इनके फैंस दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। जॉन सीना के हीरो वाले लुक और अंडरटेकर के डार्क लुक की दुनिया दीवानी है।
इन सुपरस्टार्स में से किसी भी एक के साथ रिंग में खड़ा होना प्रत्येक रैसलर के लिए सपने के सच होने जैसा है। जैसा कि प्रत्येक रैसलर WWE के लिए फाइट करना चाहता है तो कंपनी के लिए दुनिया के बेस्ट प्रतिभाशाली लोगों को साइन करना काफी आसान हो जाता है।
इससे कई सारे ड्रीम मैचों के दरवाजे खुल जाते हैं। 2011 में किसी ने नहीं सोचा था कि उन्हें एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन 2016 में फिर उन्हें यह मुकाबला देखने को मिला।
तो, यदि हम इस बारे में सोचें कि पिछले कुछ वर्षों में WWE रोस्टर कितना ज़्यादा बढ़ा है तो हमें पता चलता है कि ड्रीम मैचों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। जब बात ड्रीम मैचों की हो तो 2018 अब तक काफी शानदार साल साबित हुआ है।
इस साल हमें दर्जन भर से ज़्यादा ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। तो जानिए 2018 में WWE द्वारा हमें दिए गए 5 ड्रीम मैचों के बारे में।
Get WWE News in Hindi Here