#1 डी जनरेशन एक्स बनाम द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन
जब इस मैच की घोषणा की गई थी तो काफी लोगों ने इसकी आलोचना की थी। भले ही इस मुकाबले में शामिल रैसलर अपना प्राइम टाइम पार कर चुके थे लेकिन फिर भी इस ड्रीम मैच को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है।
इस मैच का हिस्सा बनने के लिए शॉन माइकल्स ने 8 साल बाद संन्यास से वापसी की थी। इस मैच को पहले कभी ना देखने का कारण यह था कि केन 1997 में WWE आए और 1998 में पीठ में दिक्कत की वजह से माइकल्स ने संन्यास ले लिया जिसके बाद 4 साल तक उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था।
वैसे सच कहें तो मैच काफी धीमा था। द अंडरटेकर और केन के प्रदर्शन की खूब आलोचना हुई थी। मैच शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही ट्रिपल एच चोटिल हो गए। रैसलमेनिया 26 के बाद अपना पहला मुकाबला लड़ रहे माइकल्स ने दिखाया कि वह अभी भी रैसलिंग कर सकते हैं। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।