#4 ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स - सर्वाइवर सीरीज
यह मैच इस बात का उदाहरण है कि एजे स्टाइल्स कितने बड़े रैसलर हैं। इस साल के सर्वाइवर सीरीज का थीम रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव था, जिसमें ब्रॉक लैसनर का सामना जिंदर महल से होना था। इस प्रतिद्वंदिता के बीच में शायद ही कोई हस्तक्षेप कर सकता था, लेकिन सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियन बन गए और इस वजह से यह मुकाबला बदलकर ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स हो गया। यह मुकाबला शानदार रहा और मैच के दौरान एक समय ऐसा लगा जैसे ब्रॉक लैसनर को एजे स्टाइल्स हरा देंगे लेकिन F5 की मदद से ब्रॉक जीत गए।
Edited by Staff Editor