#1 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर - TLC
इस मैच की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इससे पहले टीएलसी में एजे स्टाइल्स का मुकाबला ब्रे वायट से होने वाला था लेकिन वायरल बीमारी की वजह से वायट इस मुकाबले से बाहर हो गए। इस वजह से मैच अंतिम पलों में एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर हो गया। इन दोनों रैसलर्स ने बिना किसी को निराश करते हुए शानदार प्रदर्शन किया, निश्चित रूप से यह मैच ऑफ़ द इयर था। इस मुकाबले को फिन बैलर ने जीत लिया। यह परिणाम काफी संतोषजनक था क्योंकि बैलर के डीमन किरदार को बचाने की जरूरत थी। लेखक- अंकुल महासमरे, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor