प्रो रैसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी बनकर उभरा है। WWE के पूरे सफर के दौरान हमें कई ऐसे ड्रीम मैच देखने को मिले जिसकी हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे। हालांकि यह मैच स्टोन कोल्ड और जॉन सीना के बीच नहीं हुआ और ना ही अभी तक माचो मैन रैंडी सावेज और ऐडी गुरेरो के बीच भिड़ंत देखने को मिली है। लेकिन कुछ ऐसे मैच हुए हैं जिनका WWE के चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था।
ये ऐसे ड्रीम मैच थे जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। किस्मत वाले फैन ही इसे लाइव देख सके होंगे। ये ऐसा मौका था जिसे शायद ही कोई दर्शक अपने जीवन में भुला सके।
रैंडी 'माचो मैन' Vs 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टीन
रैंडी 'माचो मैन' और 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टीन दो दशक के दो ऐसे सुपरस्टार्स थे जिन्हें फैन दिलोजान से चाहते थे। रैंडी ने 80 के दशक में अपने शानदार एथलेटिक अप्रोच और रंगबिरंगे पहनावे से दर्शकों को लुभाया तो स्टोन कोल्ड ने 90 के दशक में धमाल मचाया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स का रिंग में भिड़ना WWE के फैंस के लिए ड्रीम मैच ही था।
WWE में एंट्री से पहले ही WCW में ऑस्टीन और रैंडी का आमना-सामना हुआ था। 1995 के मई महीने में एपिसोड ऑफ सैटरडे नाइट में ये दोनों दिग्गज एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद ऑस्टिन को WCW से निकाल दिया गया। उनके बारे में यह कहा गया कि, इतने सादे लुक में ऑस्टीन कभी विश्व चैंपनयन नहीं बन पाएंगे। उन्हें इस तरह से जलील करने का काम ऐरिक बिशॉफ ने किया था।
1996 में WWE ज्वॉइन करने के बाद ऑस्टिन ने साबित कर दिखाया कि उनकी काबिलियत किसी से कम नहीं है। वो बाद में WWE के सुपरस्टार बनकर उभरे। उन्होंने अपने आलोचकों के साथ बिशॉफ की भी बोलती बंद कर दी।
Get WWE News in Hindi Here
ब्रॉक लैसनर Vs हल्क होगन
हल्क होगन और ब्रॉक लैसनर दोनों ही प्रो रैसलिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। जब हल्क ने 2002 में WWF में वापसी की थी तब उसे यादगार पलों में सहेजा गया। रैसलमेनिया 18 में द रॉक से शो छीनने के बाद उन्होंने WWF में भी अपना कब्जा जमाया। नौ साल बाद हो रहे इस चैंपिनयशिप के बादशाह बने।
हालांकि इसके बाद वे द अंडरटेकर से अपना टाइटल हार गए लेकिन, होगन का जलवा कम नहीं हुआ। वो शेर ही रहे जब तक ब्रॉक लैसनर के रूप में उन्हें बब्बर शेर नहीं मिला। अगस्त में स्मैकडाउन के दौरान लैसनर ने उन्हें कुचल दिया। मैच के बाद उन पर किए गए अटैक से मालूम चलता है कि उन्होंने हल्कमेनिया को समाप्त कर दिया।
लैसनर यहीं नहीं रुके और अगले हफ्ते में ही दिग्गज द रॉक को समस्लैम में हराकर WWE के चैंपियन बने। इसके साथ ही उन्होंने जता दिया कि उनके सामने जो आएगा उसका यही अंजाम होगा।
ब्रेट 'हिटमैन' हर्ट Vs द रॉक
1997 WWE के लिए सबसे बड़ा और बेहतरीन साल रहा। इस साल WWF में कई सारे बदलाव देखने को मिले। इसमें सबसे बड़ा बदलाव था ब्रेट हर्ट का फैंस की नजरों में एक हीरो से विलेन बनना। इस साल प्रो रैसलिंग के फैंस को कई और भी बदलाव देखने को मिले लेकिन साथ ही एक ड्रीम मैच भी उनके हिस्से में आया जिसका वो कब से इंतजार कर रहे थे।
द रॉक के साथ मार्च के महीने में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के दौरान हिटमैन ने टाइटल को वापस अपने पास रखने की पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस कैनेडियन रैसलिंग सुपरस्टार को इस मैच में डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। मैच हारने से गुस्साए इस सुपरस्टार ने मना करने के बाद भी अपने चीरपरिचित मूव का इस्तेमाल किया था जिसका इस्तेमाल वे रैसलमेनिया 13 में ऑस्टीन पर कर चुके थे।
ब्रेट 'हिटमैन' हर्ट Vs हल्क होगन
ड्रीम मैच की सूची में इन दोनों सुपरस्टार्स का नाम दूसरी बार लिया जा रहा है। हालांकि यह सही है। दोनों के बीच यह ड्रीम मैच बहुत पहले ही होना था लेकिन हुआ काफी बाद में। रैसलमेनिया 9 में में WWF टाइटल जीतने के बाद यह प्लान था कि होगन समरस्लैम में अपना टाइटल ब्रेट हर्ट से हार जाएंगे। यह एक पासिंग ऑफ टॉर्च मूमेंट ही था।
हालांकि होगन ने कंपनी छोड़ दी और हिटमैन रैसलमेनिया 10 में टाइटल जीतने में कामयाब हुआ। यह साफ था कि होगन ही थे जो उन्हें हरा सकते थे। तो जब 1998 के WCW में एक बार फिर दोनों दिग्गजों की मुलाकात हुई, तो दर्शकों का टेंशन बढ़ गया। जोरदार भीड़ ने इस मैच का स्वागत भी किया।
इस मैच में दर्शकों ने खूब हूटिंग की और दोनों सुपस्टार्स ने भी जमकर उनका मनोरंजन किया। यह एक यादगार ड्रीम मैच था।
रे मिस्टीरियो Vs ऐडी गुरेरो Vs सीएम पंक
यह इस लिस्ट में सबसे धाकड़ ड्रीम मैच थी। प्रो रैसलिंग की दुनिया के तीन दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में दर्शकों रोमांचित करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। ये सभी तब WWE में प्रेवश कर गए थे। हालांकि यह मैच IWA में हुआ। और इस मैच की सबसे चौकाने वाली बात थी कि रे मिस्टीरियो बगैर मास्क के दिखे।
2002 के मार्च में ये तीन भविष्य के विश्व चैंपियन पंक के मिड साउथ हैवीवेट चैंपियनशिप में मिले और तब गुरेरो अपने दोस्त पर जीत हासिल की। अगली रात ही फिर से पंक के हाथों यह टाइटल गंवाने के बाद तीनों ने दर्शकों के सामने साबित किया। यही कारण है कि उनके चाहने वाले उन्हें आज भी प्रो रैसलिंग की दुनिया का सुपरस्टार ही मानता है। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं की वे फैंस के दिल में काफी सम्मान के साथ जगह बनाए हुए हैं।