प्रो रैसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी बनकर उभरा है। WWE के पूरे सफर के दौरान हमें कई ऐसे ड्रीम मैच देखने को मिले जिसकी हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते थे। हालांकि यह मैच स्टोन कोल्ड और जॉन सीना के बीच नहीं हुआ और ना ही अभी तक माचो मैन रैंडी सावेज और ऐडी गुरेरो के बीच भिड़ंत देखने को मिली है। लेकिन कुछ ऐसे मैच हुए हैं जिनका WWE के चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था।
ये ऐसे ड्रीम मैच थे जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। किस्मत वाले फैन ही इसे लाइव देख सके होंगे। ये ऐसा मौका था जिसे शायद ही कोई दर्शक अपने जीवन में भुला सके।
रैंडी 'माचो मैन' Vs 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टीन
रैंडी 'माचो मैन' और 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टीन दो दशक के दो ऐसे सुपरस्टार्स थे जिन्हें फैन दिलोजान से चाहते थे। रैंडी ने 80 के दशक में अपने शानदार एथलेटिक अप्रोच और रंगबिरंगे पहनावे से दर्शकों को लुभाया तो स्टोन कोल्ड ने 90 के दशक में धमाल मचाया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स का रिंग में भिड़ना WWE के फैंस के लिए ड्रीम मैच ही था।
WWE में एंट्री से पहले ही WCW में ऑस्टीन और रैंडी का आमना-सामना हुआ था। 1995 के मई महीने में एपिसोड ऑफ सैटरडे नाइट में ये दोनों दिग्गज एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद ऑस्टिन को WCW से निकाल दिया गया। उनके बारे में यह कहा गया कि, इतने सादे लुक में ऑस्टीन कभी विश्व चैंपनयन नहीं बन पाएंगे। उन्हें इस तरह से जलील करने का काम ऐरिक बिशॉफ ने किया था।
1996 में WWE ज्वॉइन करने के बाद ऑस्टिन ने साबित कर दिखाया कि उनकी काबिलियत किसी से कम नहीं है। वो बाद में WWE के सुपरस्टार बनकर उभरे। उन्होंने अपने आलोचकों के साथ बिशॉफ की भी बोलती बंद कर दी।
Get WWE News in Hindi Here