समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। 19 अगस्त को इसका आयोजन होगा। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित है। कई मैच बुक हो चुके है। लेकिन मैच कार्ड में कई और बड़े मैच शामिल होंगे। कई स्टोरीलाइन को बिल्डअप इसके लिए किया जा रहा है। फैंस इतने बड़े इवेंट में कई चौंकाने वाली चीजों का इंतजार करते है। इसके लिए फैंस पहले से तैयार रहते है कि कुछ ना कुछ नया यहां जरूर होगा। समरस्लैम को हमेशा WWE ने ब्लाकबस्टर बनाया है। अभी इसमें कई ड्रीम मैच शामिल होने बांकी है। अब ये ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलेंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। रोंडा राउजी और ब्लिस, एजे स्टाइल्स और समोआ जो ये कुछ ऐसे ड्रीम मैच है जो पहले ही लिस्ट में शामिल हो चुके है। अभी समरस्लैम के लिए काफी टाइम है। तो अंतिम समय में भी WWE यहां कुछ नए मैच जोड़ सकता है। आइए जानते है पांच ऐसे ब्लाकबस्टर मैच, जिन्हें WWE को इस बड़े इवेंट में जरूर बुक कराना चाहिए।
ट्रिपल एच VS फिन बैलर
फिलहाल स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर का मैच बैरन कॉर्बिन के साथ समरस्लैम में होगा। जिसे फैंस बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। फिन बैलर को WWE ने वैसे भी काफी नीचे धकेल दिया है। WWE में गुरू शिष्य की फाइट हमेशा हम देखते आ रहे है तो फिर फिन बैलर और ट्रिपल एच के साथ भी ऐसा हो सकता है। बैलर WWE के टॉप सुपरस्टार है। उन्हें बिल्ड भी इसी प्रकार करना चाहिए। ट्रिपल एच के साथ अगर उनका मैच होता है तो ये फैंस के लिए काफी शानदार रहेगा और बैलर का करियर भी आगे बढ़ जाएगा।
बैरन कॉर्बिन VS कर्ट एंगल
अभी की स्टोरीलाइन से देखा जाए तो रॉ ब्रांड के लिए ये मैच काफी शानदार हो सकता है। फिन बैलर के साथ बैरन कॉर्बिन का मैच खुश खास नहीं होगा। लेकिन कर्ट एंगल के साथ कॉर्बिन का मैच अच्छा होगा। दोनों के बीच कई बार तानातानी भी देखी गई है। कॉर्बिन को भी काफी कुछ यहां से सीखने को मिलेगा। कर्ट एंगल को रिंग में देखने के लिए भी फैंस तरस जाते है। तो फैंस के लिए भी ये अच्छा रहेगा।
असुका VS शार्लेट
असुका की हालत इस समय WWE में क्या हो रही है ये सभी को पता है। समरस्लैम में असुका का मुकाबला शार्लेट के साथ हो और असुका को जीत मिल जाए। ये असुका के लिए काफी अच्छा रहेगा। शुरूआती दौर में असुका को काफी पुश दिया गया। उन्हें काफी हाइलाइट किया गया लेकिन उसके बाद ऐसा लग रहा है कि वो नीचे की ओर जा रही है। रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। यहां शार्लेट ने जीत हासिल की थी। फैंस ने सोचा था कि असुका यहां जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस एक बार फिर ड्रीम मैच समरस्लैम में देख सकते हैं।
अंडरटेकर VS जॉन सीना
रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिला था। लेकिन ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। फैंस अब दोबारा इसकी मांग कर रहे है। अगर समरस्लैम में इन दोनों का मैच हो जाए तो शो को चार चांद लग जाएंगे। वैसे इस मैच के दोबारा होने की उम्मीद पूरी है। समरस्लैम में अभी काफी वक्त बचा है। और अगर ये मैच दोबारा होता है तो फैंस के लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं है।
मिज VS डेनियल ब्रायन
ये मैच होना लगभग पक्का है। और इससे अच्छा ड्रीम मैच फैंस के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है। ये मैच तीन साल से इंतजार कर रहा है। डेनियल ब्रायन की फिटनेस की वजह से ये मैच नहीं हो पाया। लेकिन समरस्लैम में ये होगा। अभी इन दोनों का स्मैकडाउन में बिल्डअप चल रहा है। और इस बार ये ड्रीम मैच फैंस को जरूर देखने को मिलेगा।