बैरन कॉर्बिन VS कर्ट एंगल
अभी की स्टोरीलाइन से देखा जाए तो रॉ ब्रांड के लिए ये मैच काफी शानदार हो सकता है। फिन बैलर के साथ बैरन कॉर्बिन का मैच खुश खास नहीं होगा। लेकिन कर्ट एंगल के साथ कॉर्बिन का मैच अच्छा होगा। दोनों के बीच कई बार तानातानी भी देखी गई है। कॉर्बिन को भी काफी कुछ यहां से सीखने को मिलेगा। कर्ट एंगल को रिंग में देखने के लिए भी फैंस तरस जाते है। तो फैंस के लिए भी ये अच्छा रहेगा।
Edited by Staff Editor