2017 का अंत हो चूका है और पूरे WWE यूनिवर्स की निगाहें अब 2018 पर टिकी हुई है। इस साल 2018 में रॉयल रम्बल , रैसलमेनिया जैसे कई शानदार पीपीवी होने वाले हैं। 2017 में WWE यूनिवर्स ने कई उतार चढ़ाव देखें जिसे कम्पनी इस साल भुनाना चाहेगी । 2017 में WWE ने जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स , रोमन रेन्स बनाम जॉन सीना, ब्रोक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई शानदार मुकाबले कराए। तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मुकाबलों पर जिन्हें WWE इस साल 2018 में करा सकती है।
#5 शेन मैकमैहन बनाम ट्रिपल एच
सर्वाइवर सीरीज के दौरान ट्रिपल एच ने रिंग में वापसी की। उन्होंने शेन मैकमैहन को एलिमिनेट करते हुए रॉ को जीत दिलाई थी। इसके बाद अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो यह एक शानदार मुकाबला होगा और यह फैन्स को और रोमांचित करेगा। WWE इन दोनों के बीच मैच बहुत पहले से कराना चाहता है । इन दोनों कॉर्पोरेट जाइंट्स के बीच का मसला रिंग में रैसलमेनिया के दौरान दूर हो सकता है । इन दोनों ब्रदर इन लॉ का मुकाबला जब पिछली बार हुआ था तो ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को पिन करके रॉ टीम को स्मैकडाउन टीम के खिलाफ जीता दिलाई थी । इस वजह से इन दोनों का फिउड रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में होना चाहिए । उम्मीद करते हैं कि स्टेफनी मैकमैहन अपने पति का साथ देंगी और शेन मैकमैहन को चेयरमैन का समर्थन प्राप्त होगा ।
# 4 शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी
रोंडा राउजी इस वक्त ऑर्लैंडो फ्लोरिडा में ट्रेनिंग कर रहीं और उम्मीद है की वे इस साल रॉयल रम्बल में डेब्यू करेंगी। अगर वे रॉयल रम्बल में जीतती हैं तो रैसलमेनिया 34 में एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। यह ड्रीम मैच शार्लेट फ्लेयर के साथ हो सकता है। शार्लेट फ्लेयर अभी विमेंस स्मैकडाउन चैंपियन हैं। 14 जुलाई 2017 के दौरान मे यंग क्लासिक के दौरान रोंडा राउजी का सामना शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और बेली के साथ हो चुका है।
# 3 शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को स्मैकडाउन लाइव पर मैनचेस्टर इंग्लैंड में 7 नवम्बर को हराकर इतिहास रच दिया। ऐसा 2003 के बाद पहली बार हुआ है जब कई नॉर्थ अमेरिका से बाहर का कोई इस टाइटल का विजेता बना है। वहीं दूसरी तरफ नाकामुरा पूर्व एनएक्सटी और आईडब्लूजीपी चैंपियन रह चुके हैं । उन्होनेंकेवल 23 साल 9 महीने के दौरान पहली बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था। दोनों ही न्यू जापान प्रो - रैसलिंग के हिस्सा रह चुके हैं , इनके बीच 10 जनवरी 2016 को रैसल किंगडम में शानदार मुकाबला देखने को मिला है । इस मैच को 2016 का मैच ऑफ़ द ईयर घोषित करने की भी मांग उठी थी । यह शानदार मुकाबला 25 मिनट तक चला और नाकामुरा इस मैच के विजेता रहे ।
# 2 कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच0
ट्रिपल एच जहां टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव WWE के प्रेसीडेंट हैं वहीं कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर हैं। 19 नवम्बर 2017 को सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट के दौरान रॉ टीम (कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच) का सामना स्मैकडाउन टीम (शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन,बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना) 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हुआ।इस मैच में यह शर्त था कि अगर रॉ टीम टीम मैच हारती है तो कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर का पद छोड़ना होगा। इन दोनों दिग्गजों का फिजिकल कंडीशन अभी भी अच्छा है और इन्होंने पहले भी कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इन दोनों के बीच अगर मैच होता है तो कर्ट एंगल के पास सर्वाइवर सीरीज का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
# 1 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर
कुछ सालों से अंडरटेकर की रिटायरमेंट की बात चल रही है, हालांकि वे पिछले छह साल से रैसलमेनिया में नजर जरुर आते हैं। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेन्स से हारने के बाद लोग उन्हें एक बार देखने की उम्मीद नहीं कर रहें हैं। इस 52 साल के दिग्गज में अभी भी काफी दम बाकी है। अभी यह कयास लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर ने अभी संन्यास नहीं लिया है और जब वे रॉ के 25वीं सालगिरह पर आएंगे तो उनका अगला मैच निर्धारित किया जाएगा। अंडरटेकर ने अभी तक रैसलमेनिया में केवल जॉन सीना का सामना नहीं किया है। रैसलमेनिया 32 में इनका मुकाबला होने वाला था लेकिन सीना की कंधे में चोट लगने के कारण ऐसा नहीं हो सका। रॉ की 25वीं सालगिरह पर इन दोनों के बीच मुकाबले की घोषणा हो सकती है । लेखक –जेम्स ओजुक अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर