# 4 शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी
रोंडा राउजी इस वक्त ऑर्लैंडो फ्लोरिडा में ट्रेनिंग कर रहीं और उम्मीद है की वे इस साल रॉयल रम्बल में डेब्यू करेंगी। अगर वे रॉयल रम्बल में जीतती हैं तो रैसलमेनिया 34 में एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। यह ड्रीम मैच शार्लेट फ्लेयर के साथ हो सकता है। शार्लेट फ्लेयर अभी विमेंस स्मैकडाउन चैंपियन हैं। 14 जुलाई 2017 के दौरान मे यंग क्लासिक के दौरान रोंडा राउजी का सामना शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और बेली के साथ हो चुका है।
Edited by Staff Editor