# 3 शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को स्मैकडाउन लाइव पर मैनचेस्टर इंग्लैंड में 7 नवम्बर को हराकर इतिहास रच दिया। ऐसा 2003 के बाद पहली बार हुआ है जब कई नॉर्थ अमेरिका से बाहर का कोई इस टाइटल का विजेता बना है। वहीं दूसरी तरफ नाकामुरा पूर्व एनएक्सटी और आईडब्लूजीपी चैंपियन रह चुके हैं । उन्होनेंकेवल 23 साल 9 महीने के दौरान पहली बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था। दोनों ही न्यू जापान प्रो - रैसलिंग के हिस्सा रह चुके हैं , इनके बीच 10 जनवरी 2016 को रैसल किंगडम में शानदार मुकाबला देखने को मिला है । इस मैच को 2016 का मैच ऑफ़ द ईयर घोषित करने की भी मांग उठी थी । यह शानदार मुकाबला 25 मिनट तक चला और नाकामुरा इस मैच के विजेता रहे ।
Edited by Staff Editor