# 2 कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच0
ट्रिपल एच जहां टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव WWE के प्रेसीडेंट हैं वहीं कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर हैं। 19 नवम्बर 2017 को सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट के दौरान रॉ टीम (कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच) का सामना स्मैकडाउन टीम (शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन,बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना) 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हुआ।इस मैच में यह शर्त था कि अगर रॉ टीम टीम मैच हारती है तो कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर का पद छोड़ना होगा। इन दोनों दिग्गजों का फिजिकल कंडीशन अभी भी अच्छा है और इन्होंने पहले भी कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इन दोनों के बीच अगर मैच होता है तो कर्ट एंगल के पास सर्वाइवर सीरीज का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।
Edited by Staff Editor