5 ड्रीम मुकाबले जो फैंस को WWE में कभी देखने नहीं मिलेंगे

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे हमें अक्सर 'ड्रीम मुकाबले' देखने मिलते हैं। इसमें ऐसे मैचेस देखने मिलते हैं जिनमें दिग्गजों की भिड़ंत होती है।

पिछले कुछ सालों में ऐसे ही कई ड्रीम मुकाबले दर्शकों को देखने मिले हैं। इसमें हल्क होगन बनाम आंद्रे द जाइंट, द रॉक बनाम द अल्टीमेट वारियर और शॉन माइकल्स की स्टीव ऑस्टिन, क्रिस जैरिको और द अंडरटेकर से भिड़ंत शामिल है।

यहां पर हम ऐसे 5 ड्रीम मैचेस का जिक्र करेंगे जिसे होते दर्शक कभी नहीं देख पाएंगे।

#5 हल्क होगन बनाम जॉन सीना

इस मैच में मौजूद दोनों रैसलर्स की एक बड़ी विरासत रही है। हल्क होगन अपने समय मे कंपनी की पहचान बने रहे तो वहीं पिछले एक दशक से सीना भी कंपनी की पहचान हैं।

इस मैच के होने की संभावना बेहद कम है लेकिन अगर ये हुआ तो ये हल्क होगन का आखिरी मैच साबित होगा।

#4 द रॉक बनाम शॉन माइकल्स

द रॉक और शॉन माइकल्स रैसलिंग जगत के दो बड़े नाम हैं और उन दोनों का आमना-सामना न होना एक बुरी बात है। 90 के दशक के अंत मे कौन सा रैसलिंग फैन होगा जो इनकी भिड़ंत नहीं देखना चाहेगा?

दोनों के मैचेस के साथ-साथ प्रोमोज़ भी शानदार होते और दर्शकों को ये बहुत पसंद आता। दोनों रैसलर्स दर्शकों से आसनी से जुड़ जाते हैं और माइक पर विरोधी की धज्जियां उड़ा देते हैं।

अगर ये मैच समय रहते हो जाता तो ये मैच ऑफ द ईयर बन सकता था जिसे WWE यूनिवर्स सालों तक याद रखते।

#3 द बिग शो बनाम आंद्रे द जाइंट

इस मैच के होने की संभावना बिल्कुल नहीं है। कई लोग इस मैच के जिक्र से खुश नहीं होंगे तो वहीं कइयों को इसके पीछे का उद्देश्य पसंद आएगा। बिग शो के पूरे करियर के दौरान उनकी तुलना आंद्रे द जाइंट से की जाती रही है। दोनों रैसलर्स का करियर इतना विशाल रहा है।

साल 1993 में आंद्रे की मृत्यु के बाद हॉल ऑफ फेम की शुरुआत हुई लेकिन उसके पहले तक दर्शकों ने उनकी स्टार पावर देख ली थी। रैसलिंग की दुनिया मे दोनों जाइंट्स के बीच अगर ये मैच होता तो ये काफी यादगार मैच साबित होता।

#2 स्टोन कोल्ड बनाम सीएम पंक

अगर साल 2014 में सीएम पंक कंपनी छोड़कर न जाते तो इस ड्रीम मैच की आज संभावना देखने मिलती। ऑस्टिन और पंक दोनों के अंदर एन्टी हीरो की समानता देखी गयी है। ऑस्टिन ने जहां अपनी छवि बियर ड्रिंकर के रूप में बनाई थी तो वहीं पंक भी स्ट्रेट एज स्टार रहे हैं। इसलिए आज भी दर्शक इन दोनों के बीच मैच की राह देखते हैं।

लेकिन हम सब जानते हैं कि कंपनी में पंक के वापसी की संभावना कम है और वहीं ऑस्टिन भी रिंग में दोबारा लड़ने नहीं उतरेंगे।

#1 द अंडरटेकर बनाम स्टिंग

अंडरटेकर बनाम स्टिंग के मैच को लेकर काफी वाद-विवाद सुनाई देते हैं। इसे लेकर रैसलिंग फैंस की काफी प्रतिक्रिया सुनाई देती है क्योंकि स्टिंग ही एकमात्र ऐसे बड़े स्टार हैं जिनका सामना अंडरटेकर से नहीं हुआ।

अगर स्टिंग अपने एक आखिरी मैच के लिए लौट रहे हैं तो उनका सामना अंडरटेकर से होना चाहिए। स्ट्रीक टूटने के बावजूद भी रैसलमेनिया 35 पर दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी। दोनों स्टार्स अपने-अपने करियर में बुलंदियों तक पहुंच चुके हैं।

लेखक: अवरिल शुक्ला, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी