#3 द बिग शो बनाम आंद्रे द जाइंट
Ad
इस मैच के होने की संभावना बिल्कुल नहीं है। कई लोग इस मैच के जिक्र से खुश नहीं होंगे तो वहीं कइयों को इसके पीछे का उद्देश्य पसंद आएगा। बिग शो के पूरे करियर के दौरान उनकी तुलना आंद्रे द जाइंट से की जाती रही है। दोनों रैसलर्स का करियर इतना विशाल रहा है।
साल 1993 में आंद्रे की मृत्यु के बाद हॉल ऑफ फेम की शुरुआत हुई लेकिन उसके पहले तक दर्शकों ने उनकी स्टार पावर देख ली थी। रैसलिंग की दुनिया मे दोनों जाइंट्स के बीच अगर ये मैच होता तो ये काफी यादगार मैच साबित होता।
Edited by Staff Editor