#2 स्टोन कोल्ड बनाम सीएम पंक
Ad
अगर साल 2014 में सीएम पंक कंपनी छोड़कर न जाते तो इस ड्रीम मैच की आज संभावना देखने मिलती। ऑस्टिन और पंक दोनों के अंदर एन्टी हीरो की समानता देखी गयी है। ऑस्टिन ने जहां अपनी छवि बियर ड्रिंकर के रूप में बनाई थी तो वहीं पंक भी स्ट्रेट एज स्टार रहे हैं। इसलिए आज भी दर्शक इन दोनों के बीच मैच की राह देखते हैं।
लेकिन हम सब जानते हैं कि कंपनी में पंक के वापसी की संभावना कम है और वहीं ऑस्टिन भी रिंग में दोबारा लड़ने नहीं उतरेंगे।
Edited by Staff Editor