एजे स्टाइल्स का WWE में डेब्यू साल 2017 बहुत खास रहा है और इस बार के रॉयल रम्बल 2017 में वे अपना वर्षगांठ पूरी करेंगे। एजे स्टाइल्स ने अपने सभी आलोचकों को चुप कराते हुए अपर-मिडकार्ड से स्मैकडाउन लाइव के चेहरे बने और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। मेरे जैसे कईयों ने कभी ये सोचा नहीं था कि स्टाइल्स इतने जल्दी यहाँ तक पहुंच जाएंगे और वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। स्टाइल्स ने WWE को ऐसे अपना लिया जैसे मछली पानी को अपना लेती है और उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने आप को बाकि सभी स्टार्स से अव्वल साबित किया है। सितम्बर में हुए बैकलैश पर एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया और तबसे उन्होंने स्मैकडाउन लाइव पर अपनी जगह पक्की कर ली है, खासकर जॉन सीना की गैरमौजूदगी में। अब जब TLC खत्म हो चूका है, स्टाइल्स को रॉयल रम्बल के लिए एक विरोधी की ज़रूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 नामों पर चर्चा करेंगे जो जनवरी में होनेवाले PPV में स्टाइल्स का सामना कर सकते हैं: 5: द मिज़ द मिज़ का माइक स्किल्स बहुत अच्छा है और वे एक ऐसे हील हैं जिनसे सभी नफरत करते हैं। WWE यूनिवर्स को ग़ुस्सा दिलाने के लिए उनके पास हमेशा कुछ न कुछ होता है और इस साल उनकी माइक स्किल और रिंग स्किल्स कमाल की रही है। रैसलमेनिया 32 के सीधे अगली रात पर मिज़ ने जैक राइडर को हराकर उन्हें इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती और उसके बाद से उनका मैचों का स्तर बढ़ चुका है। खासकर उनकी पत्नी मारयिस के आने के बाद से। मिज़ ख़फ़ी रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं और रॉयल रम्बल 2017 उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। रॉयल रम्बल PPV पर चैंपियन बनाम चैंपियन, स्टाइल्स बनाम मिज़ का मुकाबला देखने लायक होगा। यहाँ पर स्टाइल्स का बेबीफेस टर्न होने का भी अच्छा मौका है। 4: द अंडरटेकर स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर अंडरटेकर वापस दिखाई दिए और घोषणा करी की वे रैसलमेनिया के अलावा भी एक्टिव रैसलिंग करेंगे। इसका मतलब साफ है कि डैडमैन रॉयल रम्बल 2017 का भी हिस्सा होंगे। WWE, अल्मोडोम में 60,000 दर्शकों को भरना चाहती है और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है अंडरटेकर को मुख्य इवेंट मैच का हिस्सा बना देना चाहिए। और स्टाइल्स उनके लिए अच्छे विरोधी हो सकते हैं। आज के सबसे अच्छे इन रिंग वर्कर, स्टाइल्स को टेकर के खिलाफ मैच से काफी फायदा होगा। स्टाइल्स टेकर की उम्र और उनकी धीमी चाल का फायदा उठा कर उनपर हावी हो सकते हैं। पिछले साल रॉयल रम्बल पर डेब्यू करने के बाद स्टाइल्स का साल काफी अच्छा रहा हैं। उसके बाद रैसलिंग के सबसे बड़े मंच, रैसलमेनिया पर उन्होंने क्रिस जेरिको से मुकाबला किया एयर फिर जाकर बैकलैश पर उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसलिए अंडरटेकर के खिलाफ मैच के अलावा और दूसरा क्या तरीका हो सकता है अपनी WWE में एक साल पूरा करने का? 3: सामोआ जो अंदर की खबर है कि सामोआ जो रॉयल रम्बल या उसके पहले ही मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर लेंगे। स्मैकडाउन के रॉस्टर में स्टार्स की कमी है, ऐसे में जो मंडे नाईट रॉ की जगह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। रॉयल रम्बल में डेब्यू पर सामोआ जो भीड़ में खो सकते हैं इसलिए रॉयल रम्बल में डेब्यू करवाने की जगह WWE उनका डेब्यू स्टाइल्स के खिलाफ करवा सकती हैं। वहां पर सामोआ जो हील टर्न लेकर स्टाइल्स को बेबीफेस बना देंगे जिसका फायदा स्टाइल्स को रैसलमेनिया 33 पर होगा। जो ने NXT में बेहतरीन मैचों का हिस्सा होकर ये साबित किया है कि उनमें बड़े मंच पर काम करने का अच्छा अनुभव है और वे कंपनी के अगले बड़े हील बन सकते हैं। इसके ओर उनका पहला कदम रॉयल रम्बल में तबाही से हो सकता है। TNA में जो और स्टाइल्स की भिड़ंत पहले भी हो चुकी है और उस प्रमोशन का जिक्र किये बिना भी WWE उनका इस्तेमाल कर सकती है। जैसे उन्होंने X-डिवीज़न में काम किया था, वैसा ही काम ये दोनों रॉयल रम्बल पर कर सकते हैं। 2: केविन ओवन्स रॉयल रम्बल पर चैंपियन बनाम चैंपियन। ये मैच अपने आप बिकेगा। हालांकि इस मैच में किसी का भी ख़िताब दावं पर नहीं होगा, लेकिन दोनों ब्रैंड के टॉप रैसलर्स अपने-अपने ब्रैंड को अव्वल बताने के लिए भिड़ेंगे। ओवन्स और स्टाइल्स एक दूसरे को इंडी के दिनों से जानते। पीछेल साल के रॉयल रम्बल पर स्टाइल्स को ओवन्स ने बाहर किया था। यहाँ पर स्टाइल्स अपना बदला लेना चाहेंगे। ओवन्स का केHकिताबी दौरा कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। वे केवल इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की तरह बकवास बातें करने वाले हील दिखें हैं। यहाँ पर स्टाइल्स के खिलाफ उनके पास अपनी काबिलियत दिखाने का सुनहरा मौका है। चाहे इस मैच में जीत किसी भी स्टार की हो, दर्शकों को एक कमाल का मुकाबला देखने मिलेगा। 1: शॉन माइकल्स पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स के बीच फिउड की अफवाहें शुरू हुई और इन अफवाहों को एजे स्टाइल्स की टिप्पणी ने हवा दे दी। 2017 का रॉयल रम्बल माइकल्स के होमटाउन सैन एंटोनियो, टेक्सास में आयोजित हो रहा है। ऐसे में अगर WWE शॉन माइकल्स को मनाने में कामयाब हुई तो हमे एक यादगार रम्बल मैच देखने मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं की स्टाइल्स और माइकल्स मिलकर एक कमाल का मैच देंगे और जो विशेषज्ञ हमेशा स्टाइल्स और माइकल्स की तुलना करते रहते हैं उन्हें भी इस मैच पर अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा। हील स्टाइल्स अगर वापसी कर रहे शॉन माइकल्स को उनके होमटाउन में हराने में कामयाब हुए तो वे कंपनी के टॉप हील के रूप में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।