स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर अंडरटेकर वापस दिखाई दिए और घोषणा करी की वे रैसलमेनिया के अलावा भी एक्टिव रैसलिंग करेंगे। इसका मतलब साफ है कि डैडमैन रॉयल रम्बल 2017 का भी हिस्सा होंगे। WWE, अल्मोडोम में 60,000 दर्शकों को भरना चाहती है और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है अंडरटेकर को मुख्य इवेंट मैच का हिस्सा बना देना चाहिए। और स्टाइल्स उनके लिए अच्छे विरोधी हो सकते हैं। आज के सबसे अच्छे इन रिंग वर्कर, स्टाइल्स को टेकर के खिलाफ मैच से काफी फायदा होगा। स्टाइल्स टेकर की उम्र और उनकी धीमी चाल का फायदा उठा कर उनपर हावी हो सकते हैं। पिछले साल रॉयल रम्बल पर डेब्यू करने के बाद स्टाइल्स का साल काफी अच्छा रहा हैं। उसके बाद रैसलिंग के सबसे बड़े मंच, रैसलमेनिया पर उन्होंने क्रिस जेरिको से मुकाबला किया एयर फिर जाकर बैकलैश पर उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसलिए अंडरटेकर के खिलाफ मैच के अलावा और दूसरा क्या तरीका हो सकता है अपनी WWE में एक साल पूरा करने का?