अंदर की खबर है कि सामोआ जो रॉयल रम्बल या उसके पहले ही मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर लेंगे। स्मैकडाउन के रॉस्टर में स्टार्स की कमी है, ऐसे में जो मंडे नाईट रॉ की जगह स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। रॉयल रम्बल में डेब्यू पर सामोआ जो भीड़ में खो सकते हैं इसलिए रॉयल रम्बल में डेब्यू करवाने की जगह WWE उनका डेब्यू स्टाइल्स के खिलाफ करवा सकती हैं। वहां पर सामोआ जो हील टर्न लेकर स्टाइल्स को बेबीफेस बना देंगे जिसका फायदा स्टाइल्स को रैसलमेनिया 33 पर होगा। जो ने NXT में बेहतरीन मैचों का हिस्सा होकर ये साबित किया है कि उनमें बड़े मंच पर काम करने का अच्छा अनुभव है और वे कंपनी के अगले बड़े हील बन सकते हैं। इसके ओर उनका पहला कदम रॉयल रम्बल में तबाही से हो सकता है। TNA में जो और स्टाइल्स की भिड़ंत पहले भी हो चुकी है और उस प्रमोशन का जिक्र किये बिना भी WWE उनका इस्तेमाल कर सकती है। जैसे उन्होंने X-डिवीज़न में काम किया था, वैसा ही काम ये दोनों रॉयल रम्बल पर कर सकते हैं।