WWE में एजे स्टाइल्स का डेब्यू साल शानदार रहा। रॉयल रम्बल में तालियों के बीच उन्होंने अपना डेब्यू किया, समरस्लैम पर जॉन सीना को हराया और बैकलैश पर WWE चैंपियनशिप जीती। सच में उन्हें "जिसके नाम से शो चलता है" का टाइटल दे देना चाहिए। हालांकि साल भर उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए, लेकिन रैसलमेनिया 32 पर क्रिस जेरिको के खिलाफ उनका मैच साधारण रहा। द फेनोमिनाल वन के लिए रैसलमेनिया 33 यादगार बनाने के लिए ये रहे 5 फिउड्स। #5 जॉन सीना जी हाँ, हम सीना बनाम स्टाइल्स का मुकाबला दो बार देख चुके हैं। (तीन बार अगर आप नो मर्सी पर उनका ट्रिपल थ्रेट मैच शामिल करेंगे तो) लेकिन इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 33 पर होनेवाली तीसरी भिड़ंत कमाल की होगी। पहले दो मुकाबले में कमाल का काम करनेवाले स्टाइल्स और सीना एक बार फिर रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर कमाल करेंगे और इस मैच का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा अगर इसमें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी हो तो। ये पक्का नहीं की सीना अपना 16 वां ख़िताब रैसलमेनिया पर जीतेंगे या नहीं, लेकिन अगर वे 16 वां ख़िताब रैसलमेनिया पर जीत रहे होंगे तो स्टाइल्स से अच्छा विरोधी उन्हें कोई दूसरा नहीं मिलेगा। भले ही इस बुकिंग में उन्हें सीना के हाथों हारना पड़े तो चलेगा, क्योंकि वे साल 2016 में दो बार सीना को पिन कर चुके हैं। ऊपर से ये सीना के लिए भी सुनहरा मौका होगा, स्टाइल्स को हराकर सभी हार का बदला लेते हुए वे अपना रिकॉर्ड 16 वां ख़िताब जीतेंगे। भले ही यहाँ पर स्टाइल्स की हार हो, लेकिन रैसलमेनिया 33 पर सीना बनाम स्टाइल्स की तीसरी भिंड़त यादगार हो जाएगी। हम इसके पहले ही देख चुके हैं कि दोनों रिंग में कैसा जादू बिखेर सकते हैं। #4 सैथ रॉलिन्स भले ही स्टाइल्स जेरिको, सीना और एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स के साथ अच्छा मुकाबला कर लिया हो, लेकिन अभी भी उनकी भिड़ंत रॉलिन्स से नहीं हुई है। मौजूदा समय में दोनों स्टार्स रिंग में सबसे अच्छा काम करते हैं, ऐसे में दोनों मिलकर बहुत अच्छा मुकाबला देंगे। मैं इस भिड़ंत के बारे में कुछ ज्यादा बोल रहा होऊंगा (दोनों रैसलर्स मेरे पसंदीदा हैं) क्योंकि दोनों में मिलकर एक 5 स्टार मैच देने की काबिलियत है। रैसलमेनिया 33 पर दोनों की इन रिंग केमिस्ट्री कमाल की होगी चाहे ये मैच किसी ख़िताब के लिए हो या न हो। रॉलिन्स अभी बेबीफेस बन चुके हैं और स्टाइल्स अभी कंपनी के सबसे अच्छे हील हैं। ऐसे में हील-फेस की जोड़ी इस मैच का स्तर ऊंचा उठा देगी। ऐसा लग रहा होगा की ये मैच केवल हार्डकोर प्रसंशकों के लिए है, लेकिन आम दर्शक भी सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स का मुकाबला देखना पसंद करते हैं। और रैसलमेनिया 33 पर इन दोनों की मुख्य इवेंट में भिड़ंत कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। WWE को इसकी बुकिंग कर देनी चाहिए। #3. शिंसुके नाकामुरा हालांकि NJPW शो के रैसल किंगडम 10 पर इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत हो चुकी है, लेकिन WWE के सबसे बड़े मंच पर ये दोनों नहीं भिड़े हैं। वैसे अभी नाकामुरा मुख्य रॉस्टर पर भी नहीं है, लेकिन एक बार वे मुख्य रॉस्टर में आ जाएं तो स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला होना चाहिए। जैसा हमने NJPW के बाउट में देखा था, दोनों रैसलर्स की केमिस्ट्री अच्छी है और दोनों के पास अच्छे मूव्स हैं। रैसलमेनिया 33 पर इन दोनों की भिड़ंत शो की चमक चुरा लेगी। अब जब स्टाइल्स हील के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और नाकामुरा भी मुख्य रॉस्टर में टॉप बेबीफेस के रूप में एंट्री करने को तैयार हैं। इसलिए रैसलमेनिया 33 पर इन दोनों की भिड़ंत यादगार साबित होगी, खासकर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल को WWE का मुख्य इवेंट खिलाडी घोषित करने का ये सही ढंग होगा। आम दर्शक शिंसुके की काबिलियत को नहीं जानते होंगे, लेकिन ये मुकाबला सभी की आँखे खोल देगा और सब शिंकसुके और उनकी काबिलियत को जान जाएंगे। सही स्टोरी और दर्शकों के बीच द फेनोमिनाल वन बनाम किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल का मुक़ाबला रैसलमेनिया ला यादगार मुकाबला बन सकता है। नोट: अगर आप नाकामुरा को नहीं जानते तो NXT: टेकओवर डलास पर सेमी जेन के खिलाफ उनका मुकाबला देखिए। आप उनके प्रसंशक बन जाएंगे। #2 फिन बैलर इस लिस्ट के बाकी मैचों के उल्ट फिन बैलर और एजे स्टाइल्स की किसी भी प्रोमोशन्स में भिड़ंत नहीं हुई है। इसके बावजूद दोनों के लिए एक परफेक्ट स्टोरीलाइन तैयार हैं। जब बैलर ने NJPW छोड़ी तब स्टाइल्स NJPW से जुड़े और उन्होंने बैलर जगह बुलेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में ली। स्टाइल्स जब NJPW से जुड़े तब तक बैलर जा चुके थे और इसलिए क्लब के अध्यक्ष को लेकर कभी भी इनमें लड़ाई नहीं हुई। अब जब चारों सदस्य WWE में आ चुके हैं और एजे स्टाइल्स भी WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं, तो उनके बीच फिउड की अच्छी स्तिथि बन चुकी हैं। डेमोन किंग रॉयल रम्बल तक वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन रैसलमेनिया 33 के पहले वे वापसी कर लेंगे। उम्मीद यही है कि उनकी वापसी बेबीफेस के रूप में होगी और उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। सोचिए कि स्टाइल्स द क्लब के मुखिया बन जाएंगे और रैसलमेनिया के पहले बैलर की वापसी होगी। वे आकर स्टाइल्स पर हमला करेंगे और अपने आप को वर्ल्ड चैंपियनशिप का सबसे प्रबल दावेदार बताएँगे। इसके अलावा बैलर डबल टर्न करते हुए गैलोज़ और एंडरसन को अपनी ओर करते हुए हील टर्न कर लेंगे। रैसलमेनिया 33 पर बैलर बनाम स्टाइल्स का मुकाबला सालों तक याद रहेगा और खास बात ये होगी जब इसमें WWE चैंपियनशिप जोड़ा जाये। #1 रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट होने के बाद से एजे स्टाइल्स ने उन सभी विरोधियों का सामना किया जिनकी दर्शकों ने मांग की। सीना, एम्ब्रोज़ और ज़िगलर द फेनोमिनाल वन से भीड़ चुके हैं, लेकिन अभी भी रॉस्टर पर एक सुपरस्टार है जिसका एजे स्टाइल्स से भिड़ना बाकि है। वो है वाईपर, रैंडी ऑर्टन। इसके पहले भी जॉन सीना के साथ ऑर्टन का यादगार मुकाबला हो चूका है, लेकिन कभी उनका सामना एजे स्टाइल्स से नहीं हुआ। उम्मीद है जल्द ही उन दोनों स्टार्स की भिड़ंत होगी। इस मैच को किसी साधारण पे-पर-व्यू की जगह रैसलमेनिया 33 पर होना चाहिए। रैसलमेनिया की भीड़ इस मुकाबले का इंतज़ार कर रही होगी और अगर इसमें ख़िताब को जोड़ दिया जाये तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा। ऑर्टन यहाँ पर अपना आखरी ख़िताब जीतने का प्रयत्न करेंगे वहीँ स्टाइल्स अड़ियल, अहंकारी रैसलर के किरदार में होंगे। भले ही वाईपर हील टर्न होकर वायट फैमिली से मिल चुके हों, लेकिन ये उनका एक माइंडगेम हो सकता है। अगर वे रैसलमेनिया के पहले बेबीफेस बन गए तो ढेर सारा मोमेंटम लेकर आएंगे। हील स्टाइल्स के साथ भिड़ंत के अलावा इस मोमेंटम का और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है? भले ही आज रिंग में ऑर्टन पर उनकी उम्र हावी हो गयी हो, लेकिन स्टाइल्स के साथ मुकाबले के समय वे ही दिग्गज दिखाई देंगे। रैसलमेनिया 33 पर स्टाइल्स बनाम ऑर्टन का मुकाबला हम सब देखना चाहते हैं और ये स्मैकडाउन लाइव पर की सबसे बड़ी दुश्मनी बन सकती है।