WWE में एजे स्टाइल्स का डेब्यू साल शानदार रहा। रॉयल रम्बल में तालियों के बीच उन्होंने अपना डेब्यू किया, समरस्लैम पर जॉन सीना को हराया और बैकलैश पर WWE चैंपियनशिप जीती। सच में उन्हें "जिसके नाम से शो चलता है" का टाइटल दे देना चाहिए।
हालांकि साल भर उन्होंने कई बेहतरीन मैचेस दिए, लेकिन रैसलमेनिया 32 पर क्रिस जेरिको के खिलाफ उनका मैच साधारण रहा। द फेनोमिनाल वन के लिए रैसलमेनिया 33 यादगार बनाने के लिए ये रहे 5 फिउड्स।
Published 09 Nov 2016, 12:25 IST