जी हाँ, हम सीना बनाम स्टाइल्स का मुकाबला दो बार देख चुके हैं। (तीन बार अगर आप नो मर्सी पर उनका ट्रिपल थ्रेट मैच शामिल करेंगे तो) लेकिन इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 33 पर होनेवाली तीसरी भिड़ंत कमाल की होगी। पहले दो मुकाबले में कमाल का काम करनेवाले स्टाइल्स और सीना एक बार फिर रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर कमाल करेंगे और इस मैच का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा अगर इसमें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी हो तो। ये पक्का नहीं की सीना अपना 16 वां ख़िताब रैसलमेनिया पर जीतेंगे या नहीं, लेकिन अगर वे 16 वां ख़िताब रैसलमेनिया पर जीत रहे होंगे तो स्टाइल्स से अच्छा विरोधी उन्हें कोई दूसरा नहीं मिलेगा। भले ही इस बुकिंग में उन्हें सीना के हाथों हारना पड़े तो चलेगा, क्योंकि वे साल 2016 में दो बार सीना को पिन कर चुके हैं। ऊपर से ये सीना के लिए भी सुनहरा मौका होगा, स्टाइल्स को हराकर सभी हार का बदला लेते हुए वे अपना रिकॉर्ड 16 वां ख़िताब जीतेंगे। भले ही यहाँ पर स्टाइल्स की हार हो, लेकिन रैसलमेनिया 33 पर सीना बनाम स्टाइल्स की तीसरी भिंड़त यादगार हो जाएगी। हम इसके पहले ही देख चुके हैं कि दोनों रिंग में कैसा जादू बिखेर सकते हैं।