भले ही स्टाइल्स जेरिको, सीना और एम्ब्रोज़ जैसे स्टार्स के साथ अच्छा मुकाबला कर लिया हो, लेकिन अभी भी उनकी भिड़ंत रॉलिन्स से नहीं हुई है। मौजूदा समय में दोनों स्टार्स रिंग में सबसे अच्छा काम करते हैं, ऐसे में दोनों मिलकर बहुत अच्छा मुकाबला देंगे। मैं इस भिड़ंत के बारे में कुछ ज्यादा बोल रहा होऊंगा (दोनों रैसलर्स मेरे पसंदीदा हैं) क्योंकि दोनों में मिलकर एक 5 स्टार मैच देने की काबिलियत है। रैसलमेनिया 33 पर दोनों की इन रिंग केमिस्ट्री कमाल की होगी चाहे ये मैच किसी ख़िताब के लिए हो या न हो। रॉलिन्स अभी बेबीफेस बन चुके हैं और स्टाइल्स अभी कंपनी के सबसे अच्छे हील हैं। ऐसे में हील-फेस की जोड़ी इस मैच का स्तर ऊंचा उठा देगी। ऐसा लग रहा होगा की ये मैच केवल हार्डकोर प्रसंशकों के लिए है, लेकिन आम दर्शक भी सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स का मुकाबला देखना पसंद करते हैं। और रैसलमेनिया 33 पर इन दोनों की मुख्य इवेंट में भिड़ंत कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। WWE को इसकी बुकिंग कर देनी चाहिए।