इस लिस्ट के बाकी मैचों के उल्ट फिन बैलर और एजे स्टाइल्स की किसी भी प्रोमोशन्स में भिड़ंत नहीं हुई है। इसके बावजूद दोनों के लिए एक परफेक्ट स्टोरीलाइन तैयार हैं। जब बैलर ने NJPW छोड़ी तब स्टाइल्स NJPW से जुड़े और उन्होंने बैलर जगह बुलेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में ली। स्टाइल्स जब NJPW से जुड़े तब तक बैलर जा चुके थे और इसलिए क्लब के अध्यक्ष को लेकर कभी भी इनमें लड़ाई नहीं हुई। अब जब चारों सदस्य WWE में आ चुके हैं और एजे स्टाइल्स भी WWE वर्ल्ड चैंपियन हैं, तो उनके बीच फिउड की अच्छी स्तिथि बन चुकी हैं। डेमोन किंग रॉयल रम्बल तक वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन रैसलमेनिया 33 के पहले वे वापसी कर लेंगे। उम्मीद यही है कि उनकी वापसी बेबीफेस के रूप में होगी और उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। सोचिए कि स्टाइल्स द क्लब के मुखिया बन जाएंगे और रैसलमेनिया के पहले बैलर की वापसी होगी। वे आकर स्टाइल्स पर हमला करेंगे और अपने आप को वर्ल्ड चैंपियनशिप का सबसे प्रबल दावेदार बताएँगे। इसके अलावा बैलर डबल टर्न करते हुए गैलोज़ और एंडरसन को अपनी ओर करते हुए हील टर्न कर लेंगे। रैसलमेनिया 33 पर बैलर बनाम स्टाइल्स का मुकाबला सालों तक याद रहेगा और खास बात ये होगी जब इसमें WWE चैंपियनशिप जोड़ा जाये।