स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट होने के बाद से एजे स्टाइल्स ने उन सभी विरोधियों का सामना किया जिनकी दर्शकों ने मांग की। सीना, एम्ब्रोज़ और ज़िगलर द फेनोमिनाल वन से भीड़ चुके हैं, लेकिन अभी भी रॉस्टर पर एक सुपरस्टार है जिसका एजे स्टाइल्स से भिड़ना बाकि है। वो है वाईपर, रैंडी ऑर्टन। इसके पहले भी जॉन सीना के साथ ऑर्टन का यादगार मुकाबला हो चूका है, लेकिन कभी उनका सामना एजे स्टाइल्स से नहीं हुआ। उम्मीद है जल्द ही उन दोनों स्टार्स की भिड़ंत होगी। इस मैच को किसी साधारण पे-पर-व्यू की जगह रैसलमेनिया 33 पर होना चाहिए। रैसलमेनिया की भीड़ इस मुकाबले का इंतज़ार कर रही होगी और अगर इसमें ख़िताब को जोड़ दिया जाये तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा। ऑर्टन यहाँ पर अपना आखरी ख़िताब जीतने का प्रयत्न करेंगे वहीँ स्टाइल्स अड़ियल, अहंकारी रैसलर के किरदार में होंगे। भले ही वाईपर हील टर्न होकर वायट फैमिली से मिल चुके हों, लेकिन ये उनका एक माइंडगेम हो सकता है। अगर वे रैसलमेनिया के पहले बेबीफेस बन गए तो ढेर सारा मोमेंटम लेकर आएंगे। हील स्टाइल्स के साथ भिड़ंत के अलावा इस मोमेंटम का और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है? भले ही आज रिंग में ऑर्टन पर उनकी उम्र हावी हो गयी हो, लेकिन स्टाइल्स के साथ मुकाबले के समय वे ही दिग्गज दिखाई देंगे। रैसलमेनिया 33 पर स्टाइल्स बनाम ऑर्टन का मुकाबला हम सब देखना चाहते हैं और ये स्मैकडाउन लाइव पर की सबसे बड़ी दुश्मनी बन सकती है।