माइकल हिकेनबॉटम यानी शॉन माइकल्स हमेशा से एक रैसलर ही बनना चाहते थे। अपने साथी रॉक और हल्क हॉगन के विपरीत उनके दिमाग में इसके अलावा कुछ और था ही नहीं। उन्होंने 12 साल की उम्र में स्कूल हॉउस में परफॉरमेंस दी थी जिसमें नकली खून का इस्तेमाल करके उन्होंने उस मैच को पूरा किया था। होज़े लथारिओ से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने टेर्री टेलर को अपने काम से इम्प्रेस किया। उन्होंने मिडनाइट रॉकर्स के नाम से एक टैग टीम बनाई जो मिडनाइट रॉकर्स और रॉक एंड रोल एक्सप्रेस का मिश्रण थी, जिसमें मार्टी जेनेटी उनके साथ थे। उन्हें पहले WWE से मौका मिला और बाद में वो फायर कर दिए गए, लेकिन बाद में मार्टी जेनेटी ने उनका साथ छोड़ दिया जिसके बाद माइकल्स ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन से लेकर वर्ल्ड टाइटल तक गए। रैसलमेनिया 12 पर उनके और ब्रेट हार्ट के बीच हुआ मैच एक शाहतार माना जाता है। 1998 में चोटों की वजह से वो रिटायर हुए, और बाद में वापसी करने पर उन्होंने ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के साथ फिउड किया जहाँ उन्होंने फ्लेयर को रिटायर भी किया। उन्हें बाद में अंडरटेकर ने रिटायर कर दिया, लेकिन अब वो फिर से एक मैच के लिए वापसी कर रहे हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा रैसलर उनके लिए उपयुक्त रहेगा। आज हम ऐसे ही5 रैसलर्स पर नज़र डालते हैं:
5 ब्रॉक लैसनर
ये दोनों एक दूसरे से पहले भी लड़ चुके हैं जहाँ लैसनर विजयी रहे थे। इस बार अगर माइकल्स आते हैं तो वो सिर्फ एक फिउड के लिए आएंगे और चूँकि लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हैं तो उन्हें अपना टाइटल डिफेंड करना होगा जिसकी संभावनाएं काफी कम हैं। इसलिए इस लड़ाई के होने की संभावनाएं कम हैं, लेकिन किसी भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।
4 समोआ जो
जब इन्होने TNA की जगह WWE के साथ साइन किया था तो लोग स्तब्ध थे। इन्होने NXT से होते हुए WWE के मेन रॉस्टर में अपनी जगह बनाई है।अब भी मैनेजमेंट के लोग इन्हें एक मिडकार्ड रैसलर के तौर पर मानते हैं, लेकिन माइकल्स इनका जिक्र खुद कर चुके हैं। जो की स्किल्स और माइकल्स की क्विकनेस एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करेगी और ये एक अच्छी बात है। हालांकि अगर मैनेजमेंट इनमें विश्वास नहीं रखती तो इनके बीच मैच होने की संभावनाएं काफी कम हैं।
3 बॉबी रूड
इन्होने एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर अपनी जगह बनाने से पहले एक टैग टीम के तौर पर अच्छा काम करके खुद के लिए जगह बनाई है। फैंस भले ही उनमें विश्वास रखते हों, लेकिन उन्होंने अभी अपना WWE करियर शुरू किया है और इसकी वजह से कम्पनी उन्हें एक इतना बड़ा पुश और एक इतना बड़ा मैच शायद ही लड़ने दे।
2 शिंस्के नाकामुरा
आज नहीं तो कल शिंस्के नाकामुरा एजे स्टाइल्स को परास्त करके आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन अगर वो ऐसा भी नहीं कर सके तब भी उनके और माइकल्स के बीच फिउड काफी ज़बरदस्त रहेगा। आखिरकार किनसाशा का मुकाबला जब स्वीट चिन म्यूज़िक से होगा तो मैच देखने सरीखा होगा।
1 एजे स्टाइल्स
ये मैच सुनकर ही आप उत्साहित हो गए होंगे और अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो ये ना सिर्फ कम्पनी बल्कि फैंस के लिए भी एक अच्छी बात होगी। माइकल्स ने कई बार स्टाइल्स के नाम का ज़िक्र किया है और इनके बीच एक मैच एक अलग ही स्तर का होगा। इस समय वैसे भी स्टाइल्स सरीखा रैसलर पूरे WWE में नहीं है, और ये दोनों एक दूसरे को अगर रिंग में पटखनी देंगे तो फैंस को दोगुना आनंद आएगा। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वागोनेर; अनुवादक: अमित शुक्ला