4 समोआ जो
जब इन्होने TNA की जगह WWE के साथ साइन किया था तो लोग स्तब्ध थे। इन्होने NXT से होते हुए WWE के मेन रॉस्टर में अपनी जगह बनाई है।अब भी मैनेजमेंट के लोग इन्हें एक मिडकार्ड रैसलर के तौर पर मानते हैं, लेकिन माइकल्स इनका जिक्र खुद कर चुके हैं। जो की स्किल्स और माइकल्स की क्विकनेस एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करेगी और ये एक अच्छी बात है। हालांकि अगर मैनेजमेंट इनमें विश्वास नहीं रखती तो इनके बीच मैच होने की संभावनाएं काफी कम हैं।
Edited by Staff Editor