सीएम पंक के WWE में वापसी के 5 सबसे अच्छे तरीके

20120123_raw_jl_gts_c-1497700883-800

हमने काफी लंबा इंतज़ार कर लिया और अब लगता है कि सीएम पंक के WWE में वापसी करने का समय आ गया है। MTV की चुनौती में वे फाइनल में पहुंचने से पहले ही एलिमिनेट हो गए, अपना पहला ही मैच हारने के बाद से उनका UFC का सपना भी अब धुंधला ही दिख रहा है। उन्होंने हर उस व्यक्ति को ब्लॉक करके रखा है जो ट्वीटर का प्रयोग करता है। शायद ड्रक्स के रूप में उन्हें जरूर थोड़ी सफलता मिली है। भले ही, वह विन्स मैकमैहन के लिए फिर से काम करना न चाहें, लेकिन फैंस ऐसा चाहते हैं। इसलिए यहां हम 5 ऐसे ही परिदृश्यों की बात कर रहे हैं जो सीएम पंक के उस घर में वापसी पर देखने को मिल सकते हैं जिसका किराया ट्रिपल एच देते हैं।


# 1 सुपरहीरो / विलेन

पंक को कॉमिक्स पसंद हैं। इस बात पर यकीन करना जरा मुश्किल है कि एक ऐसा रैसलर जिसने अपने शरीर पर कोबरा कमांड लोगो का टैटू बनवाया है, उसे बच्चों के सामान पसंद हैं लेकिन यह वो समय है जिसे हम सभी ने जिया है। इस बात की भी काफी अफवाह रही है कि पंक के सबसे पसंदीदा रैसलर हरिकेन हैं इसलिए इस बात का पूरा मतलब बनता है कि उनकी वापसी एक सुपरहीरो / विलेन के रूप में हो। वे लगभग वैसी ही ड्रेस पसंद करते हैं जैसे वो रैसलर पहनते हैं जो सुपरहीरो / विलेन के रूप में तैयार होते हैं। वो अपने साथ सुपरहीरो की एक टीम भी बना सकते हैं जिसमें वो अपने साथ आग की शक्तियों वाले मॉन्स्टर, केन को भी शामिल कर सकते हैं। एलेक्सा ब्लिस वास्तव में पहले से ही हैर्ले क्विन है। सेमी जेन एक परफेक्ट अंडरडॉग कैरेक्टर हो सकते हैं। कभी कभी ये लोग बैकस्टेज में रहस्यमयी बातें करके फैंस को अगले कदम के बारे में सोचने पर मजबूर कर सकते हैं। पंक के अति अहंकारी स्वाभाव के कारण वे खुद को "जस्ट अस लीग" कह सकते हैं।

# 2 पीसी मोंक

img_3710-1497640031-800

मोंक इन दिनों बेहद लोकप्रिय हैं और WWE इस लोकप्रियता को भुनाना जरूर पसंद करेगा। इसलिए पंक का पीसी मोंक नाम से वापसी करने का पूरा मतलब निकलेगा। वो कह सकते हैं कि उन्होंने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा और एक बेहतर इंसान बनने के लिए उन्होंने तिब्बत की यात्रा भी की लेकिन इसके साथ ही डैनी रैंड की तरह फाइटिंग पावर भी हासिल की। उनके फिनिशर को "द वू ऑफ़ साइलेंस" कहा जायेगा जो की केवल एक गूफी -फ़ूटेड जीटीएस ही होगा। वे एलिस्टर ब्लैक के साथ भी काम कर सकते हैं। यह काफी मजेदार भी होगा क्योंकि मोंक वास्तव में राजनीती के बारे में बहुत अधिक चिंता नहीं करते हैं।

# 3 इमिडिएट ओवरसैचुरेशन

04a22895-29f2-4c17-8c17-80a5de9ad1b3-1497640262-800

आज भी WWE में भीड़ सीएम पंक के नाम का शोर मचाती है जबकि आधिकारिक रूप से कोई उनकी बात नहीं करता और वो अब यहां हैं भी नहीं, यहां तक कि शिकागो के बाहर भी WWE एरिना में उनके नाम का शोर गूंजता है। अगली बार जब रोमन रेंस जब शिकागो आएं तो रिंग में खड़े होकर इस यार्ड पर अपनी बादशाहत की बड़ी बड़ी बातें करें और उसी समय सीएम पंक का म्यूजिक बजने लगे और सीएम पंक रिंग में आकर रोमन को यह एहसास दिला दें कि वे कुछ ज्यादा ही बड़ी बातें करने लगे थे। बाद में उसी रात में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मुकाबला मिल जाये। वे इसे जीतें और अगले हफ्ते ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत लें। एक हफ्ते बाद ही वो रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत लें। इसके बाद समर स्लैम में वो स्मैक डाउन को उनकी सभी बेल्ट्स के लिए चैलेंज करें और टाय डिलिंजर उन्हें बताएं कि वे चुनौती देने में बहुत अच्छे नहीं हैं और उन्होंने गलती कर दी है और सभी इस बात पर पंक की हसी उड़ाएं, लेकिन तभी पंक उनकी सभी बेल्ट्स को जीत लेते हैं और साथ ही एक नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच के द्वारा कंपनी पर नियंत्रण भी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वे खुद को "द किंग ऑफ़ द ब्रूसरवेट्स" कहते हैं और इस पूरे कैंपस में आराम से रहने लगते हैं।

# 4 गैर-रैसलिंग भूमिका में वापसी

cmpunkfoodcook-1497640903-800

क्या आपको लगता है कि सीएम पंक को खाना बनाना पसंद है ? जी हां, वे उस तरह के इंसान लगते हैं जो एक ही गोभी के 3 अलग अलग नाम बताकर आपको प्रभावित करने की कोशिश करेगा। शायद पंक भी कैटरिंग में काम कर सकते हैं।

# 5 सिक्स्थ सेंस

sixthsense-1497641322-800

इसके बारे में जरा सोचें। क्या हो अगर पंक की मृत्यु हो जाये और उनका शापित शरीर WWE को ही अपना बसेरा बना ले। शायद तब वो ही WWE में हो रही सभी दुर्घटनाओं और इंजरीज के पीछे हों। शायद वो ही हों जो एंज़ो और केस पर हमला कर रहे हों। इसे नीचे दिए गए वीडियो से समझा जा सकता है कि कैसे कोर्बिन ने कलिस्टो के पास से गुजरते हुए बिना किसी कारण अपना पैर लगभग तुड़वा ही बैठे थे। यह भूत इंडस्ट्री के रैसलरों से नफरत करता है। बहरहाल उन्हें हर वो गलत काम करने का अधिकार है जो उनके जीवित शरीर के साथ किया गया था। और पंक के अनुसार इसमें WWE का हर एक व्यक्ति शामिल है। इस प्रकार वे लम्बें समय तक आस पास रह सकते हैं। लेखक - ग्रैहम क्रैकर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications