ब्रे वायट और जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स
टैग टीम में हमने हील को कामयाब होते देखा है लेकिन उनमें से कुछ ही रैसलर्स ऐसे हैं जिनका एक डरावना रूप होता है। आज के समय मे ब्रे वायट ऐसा किरदार निभा रहे हैं और 80/90 के दशक में यही काम जेक 'द स्नेक' रॉबर्ट्स निभाया करते थे। उस समय उनके प्रोमो सभी दर्शक बहुत पसंद किया करते थे। आज के समय मे ब्रे वायट ही जेक रॉबर्ट्स का किरदार निभा रहे हैं। उनके प्रोमो बाकी सभी रैसलर्स के प्रोमो से अलग होते हैं और उनकी स्टोरीलाइन बाकियों के स्टोरीलाइन से बहुत अलग होती है। दोनों अगर एक साथ काम करते थे देखने वाले को बहुत मजा आता। वो मिलकर अपने विरोधी के दिल मे डर बिठाते। ज़रा सोचिए एक तरह जैक स्नेक होते और दूसरी ओर ब्रे वायट का स्पाइडर वाक। दोनों की रैसलिंग काबिलियत भी लगभग एक जैसी है और उनके फिनिशिंग मूव्स लम्बा असर छोड़ते हैं।