स्टोन कोल्ड और सीएम पंक
WWE ने कई बार दो ऐसे रैसलर्स की जोड़ी बनवाई है जिनमें कोई भी समानता नहीं होती। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ऐसी टीमें अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही दो रैसलर्स हैं स्टोन कोल्ड और सीएम पंक। एक को बियर पीना पसंद है तो दूसरे को बिना किसी के रुकावट अपने दिल की बात बोलना पसंद है। एक अपने आप को ब्लू कॉलर अमेरिकन कहता है तो वहीं दूसरा कहता है कि उसने अपना वजूद खुद बनाया है। सालों से दर्शक स्टोन कोल्ड और सीएम पंक को आमने सामने देखना चाहते हैं। WWE के 2K वीडियो गेम प्रोमो में इसे टीज़ किया गया था। लेकिन ये मैच कभी हो नहीं पाया। इन दोनों की अगर जोड़ी बनती तो ये एक दूसरे का सिर खा जाते लेकिन रिंग के अंदर दोनों एक दूसरे की मदद और सम्मान करते। पंक ने कई मौकों पर ऑस्टिन को अपना आइडल बताया है और जब पंक ने 2014 में कंपनी छोड़ी थी तब ऑस्टिन ने उनके इस कदम का समर्थन किया था। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी