# 3 सैथ रॉलिंस
Ad
सैथ रॉलिंस WWE में आज सर्वश्रेष्ठ रैसलर्स में से एक हैं। दो बार WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन ने इस साल रैसलमेनिया में ट्रिपल एच को हराया था, लेकिन इस मैच को टाइटल शॉट पोस्ट में शामिल नहीं किया गया था । इस प्रकार राइटर्स ने अपने पूर्व टीममेट्स शील्ड को साथ में लाने का काम किया। रोमन्स रेन्स के साथ जॉन सीना के नो मर्सी मैच ने रोमन को काफी हद तक फायदा पहुंचाया है। अपने शील्ड पार्टनर्स की तरह जॉन सीना के लिए सैथ रॉलिंस अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor