# 2 शिस्के नाकामुरा
Ad
नाकामुरा ने एनएक्सटी में अपने प्रदर्शन से WWE को काफी प्रभावित किया , और कुछ ही समय में वह दर्शकों के पसंद बन गए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि नाकामुरा प्रतिभाशाली हैं, लेकिन मेन रोस्टर में वह अपने प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके। जिंदर महल के साथ लगातार हार ने कंपनी में उनकी प्रगति को नुकसान पहुंचाया है। WWE के जिंदर महल के साथ नाकामुरा मैच रखने के फैसले ने उनके करियर को काफी प्रभावित किया है। इससे 16 बार WWE चैंपियन को काफी फायदा मिला है। स्मैकडाउन लाइव और रैसलमेनिया में जॉन सीना से इनकी भिडंत दर्शकों के लिए ड्रीम मैच हो सकता है।
Edited by Staff Editor