Ad
साल 2007 में सिग्नेचर फार्मेसी बस्ट, WWE के लिए शर्मसार करने वाली बात रही। वैलनेस पालिसी के कारगर होने के कुछ महीनों बाद ही स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने खुलासा किए कि WWE में ड्रग्स का सेवन होता है। एक गैरकानूनी फार्मेसी स्टोर से कुल 14 रैसलर्स ग्राहक थे। यहाँ पर खुलासा किये गए नामों में रैंडी ऑर्टन, उमागा, बुकर टी, विलियम रीगल और एज है। कुछ हो महीनों पहले WWE ने वैलनेस पालिसी लागु की और यहाँ पर ये सबकुछ हो रहा था। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor