2 - लेक्स लुगर
जब 1990 में हल्क होगन WWE से WCW में चले गए थे तब एक ऐसा खालीपन हो गया था जिसका भरा जाना बेहद जरूरी था। कौन कंपनी का अब सबसे बड़ा चेहरा होगा ? विंस ने तब इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लेक्स लुगर को आगे बढ़ाने का इरादा किया। लुगर एक गज़ब का मूर्ख युवा रैसलर था जो अपने बड़े बड़े मसल्स के कारण प्रसिद्ध होने का इरादा रखता था।
फैंस ने उन्हें माइक पर शानदार स्पीच देना तो दूर, अपनी बात ठीक से न कह पाने की अक्षमता के कारण लगभग तुरन्त ही अस्वीकार कर दिया। WWE टेलीविज़न पर WWE इतिहास का सबसे बेवकूफी भरा पल भी इन्हीं लेक्स लुगर के कारण ही आया था। यह मौका तब आया जब वे WWE टाइटल मैच में योकोजुना के खिलाफ लड़ रहे थे।
काउंट आउट से लुगर ने मैच जीत भी लिया और इसकी ख़ुशी मानाने वो अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने दोस्तों के बीच भी पहुंच गए जबकि वो ये भूल गए कि WWE टाइटल अब भी योकोजुना का है और लुगर इसे तभी जीत सकते थे जबकि वो योकोजुना को पिन फॉल या सबमिशन से हराते जोकि मैच के पहले से ये ही तय था। इस प्रकार मैच जीतने के बाद भी लुगर चैंपियन नहीं बन पाए। इस पल ने उन्हें अब तक का सबसे मूर्ख रैसलर बना दिया।
Edited by Staff Editor