1 - जेम्स एल्सवर्थ
जेम्स एल्सवर्थ रैसलिंग की दुनिया के सबसे मूर्ख रैसलरों में से एक हैं। जब उन्हें आख़िरकार WWE पर अपनी छाप छोड़ने का एक मौका मिला तो उन्होंने डीन एम्ब्रोज के प्रभाव के कारण अच्छा प्रदर्शन किया। यहां तक कि डीन एम्ब्रोज की दखलअंदाजी के कारण उन्होंने WWE चैंपियन एजे स्टाइल को तीन बार हराया भी। इसने एल्सवर्थ को भविष्य में WWE टाइटल के लिए एक मैच भी दिला दिया था।
एल्सवर्थ ने यहां अपनी जबर्दस्त मूर्खता दिखायी। सबसे ज्यादा मूर्खता पूर्ण कार्यों में से एक करते हुए उन्होंने डीन एम्ब्रोज का साथ छोड़ दिया और स्टाइल को अपना टाइटल बचाने का मौका दे दिया। उन्हें विश्वास था की वो स्टाइल्स को एक और बार हरा देंगे लेकिन वो ये भूल गए कि हर जीत में एम्ब्रोज का उन्हें साथ मिला था।
जैसा की उम्मीद थी, स्टाइल्स ने उन्हें बुरी तरह पीटा और साथ ही साथ एम्ब्रोज ने भी उनकी मूर्खता के लिए जमकर उनपर अपना गुस्सा निकाला।
लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor