#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना MITB ब्रीफ़केस कैश इन कर के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे
ब्रॉक लैसनर अपनी जीत के बाद जश्न मना रहे होंगे तो वहां ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो सकती है। ब्रीफ़केस लेकर स्ट्रोमैन को रिंग की ओर बढ़ते देख सभी दर्शक खुशी से झूम उठेंगे। रेफरी को निर्देश देकर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करेंगे और पहले से थक चुके ब्रॉक लैसनर को पावरस्लैम देते हुए पिन कर देंगे। लैसनर को पिन कर के ब्रॉन स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना कई दर्शकों की मांग है और आखिरकार उन्हें चैंपियन के रूप में देखकर सभी खुशी से झूम उठेंगे। WWE यूनिवर्स ब्रॉक लैसनर के खिताबी दौर से पूरी तरह ऊब चुकी है और इसमें जल्द से जल्द बदलाव देखना चाहती है। स्ट्रोमैन द्वारा अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन करना दर्शकों को वो बड़ा बदलाव देगा जिसकी वो मांग कर रहे हैं। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हर हफ्ते शो का हिस्सा होंगे और हर पीपीवी में अपना खिताब डिफेंड करने उतर सकते हैं। लेखक: डेनिस, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी