अब जबकि रॉयल रंबल खत्म हो चुका है और रैसलमेनिया की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, फैन्स इस साल के 'शो आॅफ शोज़' में होने जा रहे मैचों की भविष्यवाणी करने लगे हैं।
हम एजे स्टाइल्स को न्यू ऑऱलींस में WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा से लड़ते हुए देखेंगे जबकि रोमन रैंस यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैेसनर को चुनौती देने वाले हैं।
मेनिया में होने वाला एक मैच है आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल - जहां 30 से ज्यादा सुपरस्टार हिस्सा लेते हैं और जिसे इससे पहले सिजेरो, बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली जीत चुके हैं।
इस लेख में, हम उन पांच शुरुआती दावेदारों पर नजर डालेंगे जो इस साल के मैच को जीतकर रैसलमेनिया रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
#5 डॉल्फ ज़िगलर
क्लैश आॅफ चैंपियंस में US चैंपियनशिप जीतने के महज दो दिन बाद, डॉल्फ ज़िगलर ने स्मैकडाउन लाइव पर अपने टाइटल को रिंग के बीचो-बीच रखा और हमने ह हफ़्तो तक ना ही उन्हें देखा और ना ही उनके बारे में कुछ सुना।
WWE के इसके बाद एक चैंपियनशिप टूर्नामेंट आयोजित करने के निर्णय लिया, जहां टूर्नामेंट के विजेता को नया US चैंपियन बनाया गया। ऐसा लग रहा था यह एक कहानी के परिप्रेक्ष्य में है, और "द शो आॅफ" ने कंपनी छोड़ दिया है।
हालांकि, वह रॉयल रंबल के # 30 एंट्रेंट के रूप में लौटे लेकिन वह इस मैच में सिर्फ दो मिनट तक ही टिक पाए जिसके बाद उन्हें फिन बैलर ने एलिमिनेट कर दिया।
डॉल्फ कभी भी रैसलमेनिया में किसी बड़े लम्हें का हिस्सा नहीं बनें हैं और रैसलमेनिया में उन्होंने कभी भी सिंगल्स मैच में हिस्सा नहीं लिया है- इसलिए WWE को "द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल" पर कम से कम उन्हें एक बड़ी जीत देनी चाहिए।