#4 इलायस
अगर WWE अभी भी स्लैमी अवॉर्ड करती, तो इलायस 'ब्रेकआउट स्टार आॅफ ईयर' का खिताब जीतते। इलायस पहले "द ड्रिफटर" के नाम जाने जाते थे और अप्रैल 2017 में मेन रोस्टर पर आने के बाद से ही वह रॉ के सबसे मनोरंजक सुपरस्टारों में से एक रहे हैं। हाल ही वह जॉन सीना के साथ एक छोटे झगड़े में दिखाई दे रहे हैं।
कुछ लोग यह भविष्यवाणी कर रहे हैं कि यह प्रतिद्वंदिता रैसलमेनिया 34 में जाकर खत्म होगी। लेकिन हमारा मानना है कि ऐसा नहीं होगा और इलायस अपने पहले मेनिया में आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
अगर ऐसा होता है, तो यह दो तरीकों से एक हो सकता है: या तो वह शुरुआत में एक गीत गायेंगे और सभी मिलकर उन्हें बाहर फेकेंगे या वह उन सभी को पछाड़कर एक शानदार साल का अंत रेसलमेनिया में जीत के साथ करेंगे।
Edited by Staff Editor