#1 रुसेव
Ad
रैसलमेनिया कर्ट हॉकिंस या इलायस के लिए यादगार हो सकता है लेकिन हम इस साल के आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल का विजेता रुसेव को बनते देखना चाहते हैं।
WWE के मेन रोस्टर पर अपने पहले के तीन सालों तक "द बुल्गेरियाई ब्रूट" एक प्रमुख हील रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना रवैया बदला है, जबकि वह अब भी औपचारिक रूप से एक हील ही है, लेकिन रुसेव डे को चाहने वाले फैन्स उन्हें एक बेबीफेस मानते हैं।
इस वार्षिक मैच के अंतिम तीन विजेता (बिग शो, बैरन कॉर्बिन और मोजो राउली) वास्तव में WWE यूनिवर्स के पसंदीदा नहीं रहे हैं। रुसेव का इस साल के बैटल रॉयल पर 30+ अन्य रैसलर्स को पछाड़ना न्यू ऑरलींस के फैन्स को खुश करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।
लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor