#4 जॉन सीना का हील टर्न
यह पहली बार नहीं है जब रोड टू रैसलमेनिया के दौरान लोगों ने जॉन सीना का हील टर्न चाहा हो। भले ही इस ट्विस्ट में बारे में लोग सालों से अनुमान लगाते आये हों, लेकिन हो सकता है कि हमें सीना का हील टर्न रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर के खिलाफ ड्रीम मैच में देखने को मिले। एक नज़ारा सोचिये जहां पर जॉन सीना अंडरटेकर को हराने में कामयाब नहीं हो पा रहे हों और इस मैच को जीतने का तरीका केवल एक लो ब्लो या चेयर से मारना हो। हालांकि, ऐसा होने की संभावनाएं कम हैं।
Edited by Staff Editor