#4 एलीमिनेशन चेंबर मैच - असुका बनाम मैंडी रोज़ बनाम सोनिया डेविल बनाम नाया जैक्स बनाम साशा बैंक्स बनाम एलेक्सा ब्लिस - रॉ विमेंस चैंपियनशिप
WWE इस समय महिलाओं के वर्ग में कई अनिश्चित और नए मैचेज़ ला चुका है। सारे मैचेज़ हो चुके हैं, सिवाय एलीमिनेशन चेंबर के। इस मैच के इन प्रतियोगियों में अब्सॉल्युशन और ब्लिस-जैक्स एक साथ ही काम करेंगे, इसलिए विजेता का चुनाव मुश्किल है। यहीं पर WWE कमाल करता है।
Edited by Staff Editor