#1 एलीमिनेशन चेंबर मैच - रोमन रेंस बनाम फिन बैलर बनाम द मिज़ बनाम इलायस बनाम जॉन सीना बनाम कर्ट एंगल - विजेता लैसनर को रैसलमेनिया पर चैलेंज करेगा
ये सुपरस्टार्स से सजा हुआ चेंबर है। कर्ट सिर्फ तब ही इस मैच का हिस्सा होंगे अगर समोआ जो उस समय तक ठीक नहीं होते हैं। अगर वो ठीक हैं तो उस जगह पर वो ही होंगे। वैसे तो रोमन और ब्रॉक के बीच रैसलमेनिया पर एक मैच निश्चित है, पर उसके लिए अगर रोमन सबसे अच्छे रैसलर्स को हराकर ये पदवी पाएं तो ये उनके लिए भी अच्छा रहेगा। इसके साथ ही द अंडरटेकर इस मैच में जॉन सीना के काम में दखल दे सकते हैं, जिसकी वजह से इनके बीच रैसलमेनिया पर एक मैच बन जाएगा। इससे इलायस को भी लाभ मिलेगा क्योंकि वो सबसे बेहतरीन रैसलर्स के बीच खुद को स्थापित कर सकेंगे। इसके साथ ही फिन और मिज़ के बीच IC Title के लिए रैसलमेनिया पर एक मैच की संभावना भी बन जाएगी। लेखक: डीन स्टेल्हम, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor