WWE में एक सफल रेसलर होने के लिए सिर्फ ताकत की ही जरूरत नही है। इसमें आपके सफल रेसलर होने की कहानी गढ़ने में या बिगाड़ने में आपका करैक्टर भी काफी अहम भूमिका निभाता है। WWE में बहुत सारे ऐसे क्षण होते जब एक रेसलर अपनी भुजाओं की ताकत पर घमंड करता है या वो काफी ताकतवर होता है फिर भी वो एक सफल रेसलर नही बन पता है। क्योंकि उसका करैक्टर धुंधला होता है। फिर भी WWE का सिर्फ एक ही मन्त्र है कि - लोगों तक मनोरंजन पहुँचाना। यकीन मानिये कि बहुत सारे ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अपनी प्रसिद्धी में अपार बढ़ोत्तरी हासिल की है, जिसकी वजह है कि उन्होंने अपने करैक्टर पर अच्छे से काम किया है। इसी को दिमाग रखते हुए आज हम WWE इतिहास के पांच प्रभावी कैरेक्टर पर नजर डालेंगे: #1 केन ग्लेन जैकब्स/केन WWE के महान रेसलरों में से एक हैं, लेकिन वो ऐसा सिर्फ अपने पहलवान होने की ही वजह से नही हैं। स्वतंत्र और कई अन्य रेसलिंग संस्थाओ में भाग लेने के बाद अंत में जैकब्स ने आइजैक यांकेम के रूप में WWE में कमान सम्भाली जो जेरी जेरी लॉलर के प्राइवेट डेंटिस्ट थे। ये चाल उनकी नही चल पायी। जैकब्स ने दोबारा एंट्री डीजल के रूप में ली, ये चाल उनकी काफी कुछ एक रेसलर जैसी थी। आख़िरकार दो साल बाद जैकब्स ने केन के रूप में WWE में हाथ आजमाया और फिर छा गये। वह अंडरटेकर के चचेरे भाई भी हैं और फिर इस सफलता के बाद उन्होंने पीछे मुडकर नही देखा। #2 ट्रिपल एच पॉल माइकल लेवेस्की ने जो सफलता और प्रसिद्धी WWE में हासिल की हैं शायद ही उन्होंने इसकी कल्पना की होगी, जब पहली बार उन्होंने WWE में एक अमीर खानदानी रईस के तौर पर डेब्यू किया था,वो तब से फेमस हुए थे जब दलदले 'हॉग पेन मैच' में हेनरी ओ गॉडविन को जबरदस्त तरीके हराया था। 15 सेकंड में हुई अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ हार के बाद ने बड़े रेसलर को पूरी तरह तोड़ दिया था जबकि इस जीत ने लेवेसकी को हीरो की तरह प्रमोट कर दिया था। इसके बाद हेनरी बहुत दुखी हो गये। लेकिन डी जनरेशन एक्स के आने से फिर उन्होंने 23 ख़िताब जीते। लेवेसकी ने आज रेसलिंग के सबसे ताकतवर खानदान में शादी कर ली और साथ ही साथ WWE के सीओओ भी बन गये हैं, जो एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में इस फ्रैंचाइज़ी में जाने जाते हैं। #3 द रॉक जब हम अबतक के महान रेसलरों की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में खुद ब खुद ड्वेन जॉनसन का नाम आ जाता है, हालाँकि जितनी लोकप्रियता उन्होंने हासिल की है उतनी ही इस कैलिफोर्निया निवासी ने मेहनत भी की है। एक टैलेंटेड रेसलिंग फॅमिली से आने वाले जॉनसन WWE में अपने करियर की शुरुआत रॉकी मैविया के रूप में की थी, जो एक भद्दी रंगीन ड्रेस और भद्दा हेयर स्टाइल रखता था, जिसकी वजह से उसे दर्शकों का भी तिरस्कार झेलना पड़ता था। जो लोग सोचते थे ये बहुत निम्न कोटि का है। जब ये साफ़ हो गया की ऐसे करैक्टर में दर्शक उन्हें नही पसंद करेंगे, तो WWE ने उन्हें फैशनेबल, अतुलित और बहुत बोलने वाले सुपरस्टार के रूप में पेश किया। ये वही हैं द रॉक जिन्हें आजकल हम बहुत पसंद करते हैं। #4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्टीव ऑस्टिन ने पहली बार रिंगमास्टर के तौर पर WWE को ज्वाइन किया था लेकिन वह जल्द ही काफी पॉपुलर हो गये, लोग यही सोचते की इतना तारों की जितनी ऊंचाई वाला ये व्यक्ति देर से इस करियर में क्यों आया। साल 1996 में किंग ऑफ़ रिंग की जीत ने उनकी दुनिया ही बदल दी। ऑस्टिन ने जल्द ही अपने घर के नाम और "वूप्ड योर एस" से अपनी जो प्रसिद्धी स्थापित जो किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए ऐतिहासिक था। इस तरह से इस रेसलर के स्टारडम ने उसके कैरेक्टर को पूरी तरह बदल दिया। बहुत सालों तक चले स्टोन कोल्ड के मैकमैन से झगड़े ने बहुत सारे यादगार पल दिए। वह तब अपने शीर्ष पर थे। #5 गोल्डस्ट डस्टी रोड्स तृतीय ने 1990 में अपने बाप के क्षत्रछाया में WWE में पदार्पण किया, लेकिन असलियत में अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए 1995 में WWE में आये। अब वह गोल्डस्ट के नाम से जाने जाते हैं,रोड्स ने बहुधा नामों ने उन्हें काफी रहस्यमय बना रखा है जिसमे सेक्सुअली सुझावक भी माने जाते हैं। आजकल कोडी रोड्स उसी तरह जाने जाते हैं जो दर्शकों के बीच में अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जाने पहचाने हो गये हैं। गोल्डस्ट! आप यही नाम याद रखिये। लेखक-डैनी नजारेथ, अनुवाक- मनोज तिवारी