पॉल माइकल लेवेस्की ने जो सफलता और प्रसिद्धी WWE में हासिल की हैं शायद ही उन्होंने इसकी कल्पना की होगी, जब पहली बार उन्होंने WWE में एक अमीर खानदानी रईस के तौर पर डेब्यू किया था,वो तब से फेमस हुए थे जब दलदले 'हॉग पेन मैच' में हेनरी ओ गॉडविन को जबरदस्त तरीके हराया था। 15 सेकंड में हुई अल्टीमेट वॉरियर के खिलाफ हार के बाद ने बड़े रेसलर को पूरी तरह तोड़ दिया था जबकि इस जीत ने लेवेसकी को हीरो की तरह प्रमोट कर दिया था। इसके बाद हेनरी बहुत दुखी हो गये। लेकिन डी जनरेशन एक्स के आने से फिर उन्होंने 23 ख़िताब जीते। लेवेसकी ने आज रेसलिंग के सबसे ताकतवर खानदान में शादी कर ली और साथ ही साथ WWE के सीओओ भी बन गये हैं, जो एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में इस फ्रैंचाइज़ी में जाने जाते हैं।
Edited by Staff Editor