जब हम अबतक के महान रेसलरों की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में खुद ब खुद ड्वेन जॉनसन का नाम आ जाता है, हालाँकि जितनी लोकप्रियता उन्होंने हासिल की है उतनी ही इस कैलिफोर्निया निवासी ने मेहनत भी की है। एक टैलेंटेड रेसलिंग फॅमिली से आने वाले जॉनसन WWE में अपने करियर की शुरुआत रॉकी मैविया के रूप में की थी, जो एक भद्दी रंगीन ड्रेस और भद्दा हेयर स्टाइल रखता था, जिसकी वजह से उसे दर्शकों का भी तिरस्कार झेलना पड़ता था। जो लोग सोचते थे ये बहुत निम्न कोटि का है। जब ये साफ़ हो गया की ऐसे करैक्टर में दर्शक उन्हें नही पसंद करेंगे, तो WWE ने उन्हें फैशनेबल, अतुलित और बहुत बोलने वाले सुपरस्टार के रूप में पेश किया। ये वही हैं द रॉक जिन्हें आजकल हम बहुत पसंद करते हैं।
Edited by Staff Editor