#4 ऐज और क्रिश्चियन बनाम हार्डी बॉयज - WWE
Ad
Ad
टैग टीम रेसलिंग को अगर WWE में आज इतने ऊँचे स्तर पर देखा जाता है तो उसके पीछे इन दोनों टीम्स का एक अहम योगदान है। 1999 में इन्होंने TLC मैच, स्टील केज मैच, और नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच लड़ा था। इसकी वजह से फैंस को टैग टीम रेसलिंग को देखना पसंद आया और वो काम आज तक जारी है।
ये और बात है कि अब ये टीम्स टूट गई हैं क्योंकि जहाँ ऐज और जैफ हार्डी WWE के साथ हैं तो वहीँ क्रिश्चियन और मैट हार्डी अब AEW का हिस्सा हैं। ये दोनों इस समय इस लड़ाई को WWE की विरोधी कंपनी में लड़ रहे हैं जो एक बड़ी बात है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने बड़े स्तर के रेसलर्स हैं।
Edited by Amit Shukla