WWE में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो जब भी लड़ाई करते हैं तो धमाल करते हैं। रेसलिंग जगत के इन धुरंधरों के कारण फैंस को अद्भुत पल, बेमिसाल एक्शन और लाजवाब यादें मिलती हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो समय के साथ अपनी कहानियों को और बेहतर कर सके हैं और इनके बीच की लड़ाइयाँ खास बन चुकी हैं।ये रेसलर्स हर प्रकार से खुद को बेहतर करने के लिए तैयार रहते हैं और इसकी वजह से ब्रांड, शो एवं कंपनी को फायदा होता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कंपनी में आने से पहले से रेसलिंग कर रहे हैं और जिनके बीच की कहानी को बेहद अच्छा माना जाता है। इन रेसलर्स को फैंस हमेशा ही देखना पसंद करते हैं।इनमें से कुछ रेसलर्स के पास वो हुनर है कि ये कई साल बाद भी अपनी लड़ाई के स्तर को कमाल का कर सकते हैं। इसमें ऐज और रैंडी ऑर्टन का नाम प्रमुख है जो सालों बाद भी अपनी लड़ाई को उतनी ही तल्लीनता से कर सके जैसे वो पहले किया करते थे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।#5 WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस और सैमी जेन🗣 FIGHT FOREVER!!#SmackDown #LastManStanding @FightOwensFight @SamiZayn pic.twitter.com/LcDrdFCxBx— WWE (@WWE) July 3, 2021केविन और सैमी ने WWE के बाहर अपने करियर को शुरू किया था और अपने पहले मैच से ही इस प्रदर्शन और लड़ाई को ऐसा बना दिया कि हर कोई इनका मुरीद बन गया। रेसलिंग में ये अब भी एक बड़ा नाम हैं और इनके बीच की लड़ाई WWE में उस दिन शुरू हुई जब जेन NXT चैंपियन बने थे।केविन रिंग की तरफ आए तो सबको ऐसा लगा जैसे वो बधाई देने आ रहे हैं लेकिन तबसे लेकर अब तक ये दोनों हमेशा ही लड़ाई करते रहे हैं। रिंग में ये दोनों कमाल करते ही हैं लेकिन माइक पर भी ये कमाल हैं और ये इनके हुनर के बारे में काफी कुछ कहता है। रेसलिंग में इनको काफी मान प्राप्त है।