WWE का अगला पे-पर-व्यू , Extreme Rules, 15 जुलाई , 2018 (भारत में 18 जुलाई ) को होने जा रहा है लेकिन इस इवेंट के कार्ड से फैन्स काफी निराश हैं। इसका मतलब है कि WWE के डूबटी नाव को अब समरस्लैम ही बचा सकती है। अफवाहों की माने तो ब्रॉक लैसनर शायद इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसीलिए WWE को कुछ ऐसा करना होगा, ताकि इस इवेंट को लेकर फैन्स के बीच उत्साह बना रहे।
यहां पांच ऐसे मैच है जो WWE समरस्लैम के लिए बुक कर सकती है।
5- डेनियल ब्रायन, कैन और अंडरटेकर बनाम सैनिटी
डेनियल ब्रायन और कैन के साथ टेकर के इतिहास को देखते हुए हमें लगता है कि सैनिटी जैसी एक हील टीम के साथ इनका मैच काफी मजेदार होगा। सैनिटी को इस वक्त एक बड़े फिउड की जरूरत ताकि वह मेन इवेंट में अपना बर्चस्व कायम कर सके। इस फिउड से WWE प्रोग्रामिंग को काफी फायदा होगा और सैनिटी को मेन रोस्टर में अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी। यह समरस्लैम में अंडरटेकर का आखिरी मैच हो सकता है क्योंकि वह अपने WWE करियर अंतिम चरण पर हैं।
4- केविन ओवंस बनाम 'द डिमन किंग' फिन बैलर
फिन बैलर और केविन ओवंस बुरे बुकिंग का शिकार बने हैं।इन दो पूर्व NXT चैंपियंस को पिछले कुछ महीनों से अजीबोगरीब फिउड में डाला जा रहा है जिससे इनकी चमक तोड़ी कम हो गई हैं। एक यादगार फिउड इन दोनों एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचा सकती है। अगर WWE समरस्लैम में ' द डिमन किंग ' को वापस आती है, तो उन्हें अपने घोर प्रतिद्वंद्वी केविन ओवंस का सामना करना चाहिए।
3- जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम एंड्राडे अल्मास (यूनाटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
एक्सट्रीम रूल्स में जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा का सामना करने जा रहे हैं और यह फिउड समरस्लैम तक चलना वाला हैं। इस फिउड में कुछ और सुपरस्टार्स को डालकर इसे और ज्यादा रोमांचक बनाया जा सकता हैं।
अफवाहों के मुताबिक रैंडी ऑर्टन समरस्लैम से पहले वापसी करने वाले हैं। द वायपर सीधे US चैंपियनशिप पर अपनी नजर डाल सकते हैं।इसके अलावा एंड्राडे अल्मास को भी इस मैच में डाला जा सकता हैं कयोंकि वह फिलहाल कुछ कर नहीं रहे हैं। यह मैच स्मैकडाउन के मिड कार्ड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेगी।
# 2 सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस वक्त प्रो रैसलिंग जगत के दो सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स , सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी भी शो का मुख्य आकर्षण बनने का दम-खम रखते हैं। रॉलिंस की हाई-फ्लाइंग योग्यता को स्ट्रोमैन के डानवशाली शक्ति से टकराते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
अफवाहों के मुताबिक डीन एम्ब्रोज़ समरस्लैम के आस-पास वापसी करने वाले हैं और यह उनके लिए परफेक्ट मौका होगा अपने दोस्त रॉलिंस को धोखा देने के लिए ठीक तब जब वह द मॉन्स्टर अमंग मेन को पिन करने के काफी नजदीक हो। इससे रॉलिंस के गति में भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और स्ट्रोमैन भी बचे रहेंगे।
# 1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच )
एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच के इतिहास के बारे में कौन नहीं जानता।यह दोनों पहले भी एक -दूसरे से भिड़ चुके हैं लेकिन यह WWE में उनका मैच होगा। WWE चैंपियनशिप के साथ स्टाइल्स का रन शानदार रहा है लेकिन समरस्लैम में शायद समोआ जो उनका इंतजार रहे हैं। जो ने अपने इरादा पहले ही साफ कर दिया था। जो को एक विश्वसनीय फिउड की जरूरत है और मौजूदा WWE चैंपियन का सामना कर वह अपने करियर में नई बुलंदियों को छू पाऐंगे।
लेखक - आबिद खान, अनुवादक - संजय दत्ता