# 2 सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस वक्त प्रो रैसलिंग जगत के दो सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स , सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी भी शो का मुख्य आकर्षण बनने का दम-खम रखते हैं। रॉलिंस की हाई-फ्लाइंग योग्यता को स्ट्रोमैन के डानवशाली शक्ति से टकराते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
अफवाहों के मुताबिक डीन एम्ब्रोज़ समरस्लैम के आस-पास वापसी करने वाले हैं और यह उनके लिए परफेक्ट मौका होगा अपने दोस्त रॉलिंस को धोखा देने के लिए ठीक तब जब वह द मॉन्स्टर अमंग मेन को पिन करने के काफी नजदीक हो। इससे रॉलिंस के गति में भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और स्ट्रोमैन भी बचे रहेंगे।
Edited by Staff Editor