इस बार का समरस्लैम काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि ये इस पीपीवी का 31 संस्करण है। पिछले 30 सालों से रैसलेमनिया के बाद से ये WWE का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। दोनों ब्रांड के सुपरस्टार इस पीपीवी में अपनी स्किल्स दिखाते हैं। काफी रोमांचक मैच और यादगार पल समरस्लैम में देखने को मिलते है, जबकि कुछ बड़े सुपरस्टार की वापसी इस पीपीवी में होती रही है क्योंकि इसे एक अच्छा मंच माना जाता है। निकी बैला को साल 2015 में गर्दन में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें लगभग 10 महीने के लिए बाहर रहना पड़ा था लेकिन समरस्लैम 2016 में फ्री एंजेट के रुप में बैला ने वापसी थी। पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस और नटालिया के साथ टीम बनाकर निकी ने 6 विमेंस टैग मैच में हिस्सा लिया और जीत हासिल की थी। वहीं डेनियल ब्रायन को WWE ने साल 2010 में बाहर का रास्ता दिखाया दिया था। हालांकि उस वक्त ब्रायन नेक्सेस का हिस्सा हुआ करते थे। साल 2010 की समरस्लैम में टीम WWE और टीम नेक्सेस का मैच हुआ जिसमें जॉन सीना ने अपनी टीम से मेंबर के तौर पर डेनियल ब्रायन को बुलाया। रैसलमेनिया 23 में ट्रिपल एच चोट के कारण हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन सात महीने की कड़ी मेहनत के बाद द गेम ने वापसी की और बुकर टी के खिलाफ मैच लड़ा जिसको ट्रिपल एच पैडेग्री मारके जीत लिया। जबकि अंडरटेकर ने भी अपनी वापसी समरस्लैम में की थी। काफी सालों पहले अंडरटेकर ने योकोज्यूना और बाकी सुपरस्टार्स ने डैडमैन को चेस्ट में डाल दिया था जिसके बाद टेकर की वापसी हुई और टेकर Vs टेकर मैच देखने को मिला। वहीं ल्यू गैलोज और कार्ल एंडरसन ने भी समरस्लैन के दौरान वापसी की थी। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से सुपरस्टार्स की इस धमाकेदार पीपीवी में वापसी हुई है। ये सभी वापसी आज तक शानदार वापसी है देखना होगा कि इस बार 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को देखी जानी वाली समरस्लैम किस किस वापसी देखने को मिलती है।