WWE यूनिवर्स के साथ जॉन सीना का रिलेशनशिप काफी अलग है। चाहे फैंस उन्हें पसंद करें या फिर उन्हें नापसंद करें। हालांकि जॉन सीना भले ही पिछले कुछ सालों में काफी मशहूर हुए हों यह बात तो WWE जानती है कि एक दिन तो इन्हें रिटायर होना पड़ेगा। अब यह सब सच भी हो रहा है जैसे कि सीना अब एक पार्ट-टाइमर बन चुके हैं। फिर भी जब वो दिन आएगा जब सीना आखिरकार रिटायर होंगे तब उनके करियर का अंत कैसे होगा?
समोा जो के हाथों सीना के करियर का अंत
शिंस्के नाकामुरा बनाम सीना, फिन बैलर बनाम सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सीना यह सभी ड्रीम मैच थे, जिसे टीवी पर अजीब तरह से दिखाया गया। हालांकि, इन सभी फैसलों के पीछे एक कारण है और वो सीना का WWE सुपरस्टार से एक हॉलीवुड सुपरस्टार बनना। बैलर, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी रूड और एंड्रैंड "सिएन" अल्मास भी सीना के करियर को खत्म कर सकते हैं। हालांकि, मेन रोस्टर में एक सुपरस्टार है जो सीना को रिटायर कर सकता है और वो समोआ जो हैं। सीना बनाम जो के मैच से जो का WWE करियर काफी अच्छा हो जाएगा।
करियर बनाम लैगसी
10 साल पहले, सीना और अंडरटेकर के बीच एक मैच को किसी भी जगह और किसी भी पे-पर-व्यू में बेचा जा सकता था। हालांकि, अब इन दोनों के बीच एक एक कमज़ोर मैच काफी निराशाजनक है। रैसलमेनिया 34 में एक खराब मैच देने के बाद इन दोनों के बीच एक री-मैच हो सकता है। काफी लोग इन दोनों के बीच एक करियर बनाम करियर मैच देखना पसंद करेंगे, लेकिन यह सही नही होगा क्योंकि इनमें से एक का करियर को पहले ही खत्म हो चुका है। इसलिए इन दोनों के मैच को एक करियर बनाम लैगेसी मैच बना देना चहिए, जिसमें अगर सीना हारते हैं तो वो कंपनी को छोड़ देंगे और अगर टेकर हारते हैं तो वो एक और हार का सामना करेंगे।
द लैजेंड किलर की वापसी
रैंडी ऑर्टन बनाम जॉन सीना एक ऐसी दुश्मनी है जिसे WWE रैंकिंग में सबसे अच्छी कहना चाहेगी। हालांकि, हकीकत में WWE यूनिवर्स को एक ऐसी फिउड दिखाई गई जोकि काफी बोरिंग थी। जब से WWE ने ऑर्टन के "द लैजेंड किलर" को रिटायर कर "वॉइसेस" गिमिक का निर्माण किया है तबसे उनका करियर बेकार होता जा रहा है। WWE सीना का इस्तेमाल कर ऑर्टन के इस गिमिक को वापस ला सकती है और सीना को रिटायर करने के बाद ऑर्टन WWE में मौजूद सबसे खतरनाक हील बन सकते हैं।
WWE चैंपियनशिप के लिए आखिरी शिकार
सवाल यह है कि क्या सीना रिक फ्लेयर के 16 बार WWE चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं? अगर सच कहें तो WWE में सीना के लिए कुछ बाकी नहीं रहा है फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा। WWE उन्हें कंटेंडर मैच हराकर, मनी इन द बैंक जीतकर लेकिन कैश इन करने में फेल होकर, रॉयल रम्बल में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट होकर और एलिमिनेशन चैम्बर में अपना आखिरी मौका खोने के बाद रैसलमेनिया में उन्हें जिताकर चैंपियन बना सकती है।
एक हील टर्न
सीना का रैसलमेनिया 34 के मैच कार्ड में आने के लिए स्ट्रगल करना एक अच्छी स्टोरी लाइन थी, जिसे गलत तरीके से खत्म किया गया। WWE उन्हें ऐसा दिखाना चाहती है कि वह अब वैसे नहीं रहे जैसे वह पहले थे। काफी सारे मैच हारने के बाद सीना अपना हील रिटर्न कर सकते हैं जिसका इंतजार फैंस पिछले 10 सालों से कर रहे थे। रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर से आने के बाद सीना को एक बेबीफेस की तरह लाना गलत होगा। एक हील टर्न से इस समय सीना प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा प्रभाव ला सकते हैं। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा