जॉन सीना WWE में अभी एक पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में उनका WWE करियर ज्यादा लंबा नहीं रहेगा
Advertisement
WWE यूनिवर्स के साथ जॉन सीना का रिलेशनशिप काफी अलग है। चाहे फैंस उन्हें पसंद करें या फिर उन्हें नापसंद करें। हालांकि जॉन सीना भले ही पिछले कुछ सालों में काफी मशहूर हुए हों यह बात तो WWE जानती है कि एक दिन तो इन्हें रिटायर होना पड़ेगा। अब यह सब सच भी हो रहा है जैसे कि सीना अब एक पार्ट-टाइमर बन चुके हैं।
फिर भी जब वो दिन आएगा जब सीना आखिरकार रिटायर होंगे तब उनके करियर का अंत कैसे होगा?
समोा जो के हाथों सीना के करियर का अंत
शिंस्के नाकामुरा बनाम सीना, फिन बैलर बनाम सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सीना यह सभी ड्रीम मैच थे, जिसे टीवी पर अजीब तरह से दिखाया गया। हालांकि, इन सभी फैसलों के पीछे एक कारण है और वो सीना का WWE सुपरस्टार से एक हॉलीवुड सुपरस्टार बनना।
बैलर, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी रूड और एंड्रैंड "सिएन" अल्मास भी सीना के करियर को खत्म कर सकते हैं। हालांकि, मेन रोस्टर में एक सुपरस्टार है जो सीना को रिटायर कर सकता है और वो समोआ जो हैं। सीना बनाम जो के मैच से जो का WWE करियर काफी अच्छा हो जाएगा।